TV

Anupama Big Spoiler इस पुराने किरदार की वापसी के बाद एक होंगे अनुज-अनु

Image credits: Social Media

फैंस कर रहे अनुज-अनुपमा के एक होने का इंतजार

अनुपमा में इस समय दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा की राहें अलग हो गई हैं। हालांकि, फैंस उनके मिलन का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

शो में होगी इस शख्स की एंट्री

ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में एक शख्स की एंट्री करवाने वाले हैं, जो अनुज-अनुपमा को पास लेकर आएगा।

Image credits: Social Media

इसकी वजह से एक होंगे अनुज-अनुपमा

शो में पाखी के पति का रोल निभा रहे अधिक मेहता की एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में अधिक की वजह से अनुज और अनुपमा एक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media

इस वजह से यशदीप को होगी जलन

अधिक, अनुज-अनुपमा को इस बात का एहसास दिलाएगा कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। वहीं ये देखकर यशदीप और श्रुति जल जाएंगे।

Image credits: Social Media

मेकर्स इससे बढ़ाएंगे टीआरपी

हालांकि, अधिक के आने के बाद और अनुज और अनुपमा के मिलन के बीच ढेर सारे तमाशे होने हैं, जिससे शो की टीआरपी बढ़ेगी।

Image credits: Social Media

शो में यह होगा खास

आपको बता दें इन दिनों शो में डिंपी और टूटी की शादी का ट्रैक चल रहा है, जिसमें लगातार तमाशे हो रहे हैं। वहीं अनुपमा के सामने गुलाटी की सच्चाई भी आ गई है।

Image credits: Social Media