Hindi

GHKKPM सबसे बड़ा DRAMA: बंदूक की नोंक पर ये शख्स करेगा सवि से शादी

Hindi

गुम है किसी के प्यार में अलर्ट

गुम है किसी के प्यार में शो जैसे-जैसे लीप के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे इसमें कुछ ज्यादा ही ड्रामा देखने को मिल रहा है। फिलहाल शो में जो ट्रैक चल रहा है वो मजेदार है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या चल है गुम है किसी के प्यार में शो में

गुम है किसी के प्यार में शो में इन दिनों ईशान की शादी का ट्रैक चल रहा है। ईशान,रीवा से शादी कर रहा हैं और बीच में हंगामा हो जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशान की शादी में खलल

ईशान-रीवा की शादी में इंस्पेक्टर भंवर पाटिल खलल डालने पहुंचता है। वो अपने बंदूकधारी साथियों के साथ ईशान की शादी में धावा बोल देता है।

Image credits: instagram
Hindi

भोसला परिवार मुश्किल में

इंस्पेक्टर भंवर पाटिल के बीच में आ जाने से ईशान-रीवा की शादी रूक जाती है। इस वजह से पूरा भोसले परिवार मुश्किल में पड़ जाता है। सभी हैरान-परेशान नजर आते है।

Image credits: instagram
Hindi

सवि की हुई ईशान की शादी में एंट्री

ईशान की शादी में इंस्पेक्टर भंवर पाटिल सवि को उठवा लाता है। सवि, ईशान को इस हालत में देखकर परेशान हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

सवि बनेनी दुल्हन

गुम है किसी के प्यार में शो में आगे दिखाया जाएगा कि इंस्पेक्टर भंवर पाटिल, सवि को उठाएगा और उससे शादी करने की कोशिश करेगा। सवि अपनी बहन हरिणी के साथ आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

सवि चलेगी जबरदस्त चाल

शो में देखने मिलेगा कि ध्रुवा, सवि को तैयार करेगी और इस बीच सवि जबरदस्त चाल चलते हुए पुलिस को फोन करके इंस्पेक्टर भंवर पाटिल की सारी करतूतों के बारे बताएगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा गुम है किसी के प्यार में आगे

गुम है किसी के प्यार में शो में दुल्हन बनी सवि मंडप की ओर जाएगी, तभी एक जोरदर धमाका होगा। इस धमाके में क्या ईशान, भोसले परिवार मारा जाएगा.. जानने के देखें अगला एपिसोड।

Image credits: instagram

शालीन भनोट के बाद KKK14 के 2 और कंटेस्टेंट हुए घायल, हुआ बुरा हाल

कौन है यह TV एक्टर, जो जम्मू में हुए आतंकी हमले में मरते-मरते बचा!

Anupama Big Spoiler इस पुराने किरदार की वापसी के बाद एक होंगे अनुज-अनु

लीप से पहले GHKKPM की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इस शख्स को लगी चोट