Anupamaa Spoiler Alert: बर्थडे पर यशदीप देगा अनु को यह सरप्राइज
Hindi

Anupamaa Spoiler Alert: बर्थडे पर यशदीप देगा अनु को यह सरप्राइज

इस वजह से अनुपमा होगी परेशान
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी परेशान

अनुपमा का हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चोरी पकड़े जाने के बाद तोषू फरार हो गया है, जिस वजह से अनुपमा परेशान हो गई है।

Image credits: Social Media
अनुज ऐसे मनाएगा अनुपमा का बर्थडे
Hindi

अनुज ऐसे मनाएगा अनुपमा का बर्थडे

अब शो में दिखाया जाएगा कि आध्या को अगले दिन वो केक मिल जाएगा, जिसे काटकर अनुज ने रात में अकेले अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिस वजह से वो चिड़ जाती है।

Image credits: Social Media
आध्या याद दिलाएगी अनुज को यह बात
Hindi

आध्या याद दिलाएगी अनुज को यह बात

इसके बाद आध्या पहले तो अनुज को अनुपमा को बर्थडे विश करने के लिए मना करती है और फिर उसे याद दिलाती है कि अनुपमा उसका पास्ट है और श्रुति उसका आज है। ये सुनकर अनुज शांत हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज ऐसे मारेगा अनु को ताना

किंजल-परि अनुपमा को बर्थडे विश करते हैं, लेकिन बा अनु को बोलती है, 'भगवान तुझे सद्बुद्धि दे।' हालांकि, इस दौरान वनराज अनु को ताने देते हुए पूछता है कि अनुज ने नहीं गिफ्ट नहीं भेजा?

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को मिली सरप्राइज बर्थडे पार्टी

अनुपमा, वनराज की बातों को इग्नोर करके रेस्टोरेंट जाती है, जहां पर उसके लिए यशदीप एक शानदार सरप्राइज पार्टी आयोजित करता है। इस दौरान अनु को सरप्राइज गिफ्ट भी मिलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इंडिया में डिंपी, काव्या को बताएगी कि वो बहुत खुश है क्योंकि अब वो भी अमेरिका जा रही है, जहां टीटू भी है। ये सुनकर काव्या खुश हो जाएगी।

Image credits: Social Media

YRKKH के 3 TWIST: ऐसे शुरू होगा अभीरा-अरमान का रोमांस

कौन है 33 साल की यह एक्ट्रेस, जिसने बढ़ती उम्र के डर से फ्रीज कराए एग्स

जानिए TV के किन 7 कपल्स ने साबित किया कि धर्म से बड़ा है प्यार?

Elvish Yadav ही नहीं यह 8 सितारे भी खा चुके हैं जेल की हवा