'अनुपमा' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तोषू अपनी मां की सफलता और उनकी खुशियों को बर्बाद करने का फैसला कर चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा लगाएगी तोषू को फटकार
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा देखेगी कि तोषू कैसे रेस्टोरेंट में आए लोगों से जबरदस्ती टिप देने के लिए कहेगा। इस पर अनु कहेगी कि वो लोगों को टिप देने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से तोषू की होगी बेइज्जती
फिर अनु, तोषू से कहेगी कि यह टिप बराबर से सारे लोगों में बांट दी जाती है। अनु की इन बातों से तोषू का दिमाग खराब हो जाता है। वहीं किंजल और परी रेस्टोरेंट में तोषू से मिलने आती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
किंजल को खरी खोटी सुनाएगा तोषू
तोषू को अजीब लगता है क्योंकि परी उसे वेटर के कपड़ों में देख लेगी और रेस्टोरेंट से बाहर चली जाएगी। फिर जब तोषू घर आएगा, तब किंजल उसे बताती है कि उसकी सैलरी बढ़ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
कैसे होंगी अनुपमा की खुशियां बर्बाद
किंजल के लिए खुश होने के बजाय, तोषू उस पर भड़क जाता है। अब देखना खास होगा कि अनु की खुशी को बर्बाद करने के लिए तोषू क्या नई साजिश रचेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज को होगी यह चिंता
दूसरी तरफ वनराज, बा से कहेगा कि उसे अभी भी यकीन नहीं है कि टीटू डिंपी के लिए सही लड़का है। वो कहेगा कि जरूर कुछ ऐसा है जो टीटू सबसे छुपा रहा है।