Hindi

Anupama-YRKKH MAHA Episode: अनु-अनुज का ऐसे होगा मिलन, आध्या आएगी वापस

Hindi

मेकर्स ऐसे बढ़ा रहे टीआरपी

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। रक्षाबंधन के खास मौके पर वो महा एपिसोड लेकर आने वाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सभी लोग करेंगे रक्षाबंधन की तैयारी

अब अनुपमा में दिखाया जाएगा कि सभी लोग मिलकर रक्षाबंधन की तैयारी करेंगे। इस दौरान बा मिठाई बनाएंगी, वहीं मीनू बच्चों के साथ मिलकर राखी बनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ऐसे लेगा स्पेशल एंट्री

इसके बाद अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टार्स साथ में मिलकर राखी का त्योहार सेलिब्रेट करेंगे। वहीं अनुपमा जमकर डांस करेगी, तभी अनुज स्पेशल एंट्री मारेगा और डांस करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा इस शख्स को बंधेगी राखी

इसके बाद अनुपमा, मनीष भाई साहब को राखी बांधेगी। वहीं अभीरा और रूही एक-दूसरे को राखी बांधेगी। इसके बाद परिवार के सभी लोग जमकर मस्ती करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या बनाएगी यह प्लान

दूसरी तरफ रक्षाबंधन के मौके पर आध्या सभी को मिस करेगी और सबके पास वापस जाना चाहेगी, लेकिन उसकी दूसरी मां उसे घर में बंध कर के रखेगी। ऐसे में आध्या, मेघा के चंगुल से भाग जाएगी।

Image credits: Social Media

Khatron Ke Khiladi 14 से अब यह शख्स हुआ एलिमिनेट

सामने आए Bigg Boss 18 के 16 कंटेस्टेंट्स के नाम, जानें कौन-कौन शामिल

GHKKPM में 3 TWIST: शादी से पहले सवी-रजत के बीच ऐसे होगा रोमांस

TRP लिस्ट में TMKOC-GHKKPM का हुआ बुरा हाल, जानें किन शोज ने मारी बाजी