Anupama Twist: इस वजह से अनुज के सामने श्रुति को खरी खोटी सुनाएगी अनु
TV Apr 01 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई परेशान
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा को छोड़कर श्रुति से शादी कर रहा है, जिसकी वजह से अनु परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
यशदीप करेगा अनुपमा के बारे में यह बात
अब शो में दिखाया जाएगा कि यशदीप अपनी बीजी से अनुपमा के बारे में बात करेगा और कहेगा कि अनुपमा कैसे रेस्टोरेंट के लिए कुकिंग कंपटीशन में हिस्सा ले रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
किंजल सभी को लेकर जाएगी इस जगह
दूसरी तरफ किंजल घर की सभी लेडीज को अपनी फ्रेंड के बुटिक लेकर जाएगी, जहां पर बा के ताने चालू रहते हैं। इस दौरान किंजल अनुपमा को एक साड़ी ट्राई करने के लिए कहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति और अनुपमा का होगा आमना सामना
उसी दौरान वहां पर श्रुति भी पहुंच जाएगी और अपने लिए साड़ियां देखने लगेगी। वहीं अनुज को सेम वैसी ही साड़ी पसंद आएगी, जैसी अनुपमा ने देखी है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हैरान रह जाएगी अनुपमा
अनुपमा साड़ी ट्राई करके बाहर आएगी, तो अनुज के हाथ में सेम वैसी साड़ी देख हैरान रह जाएगी। फिर अनुपमा भी बाहर चली जाएगी और बैठ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से श्रुति मांगेगी अनुपमा से माफी
फिर श्रुति, अनुपमा से अनुज की पसंद पूछेगी, तब अनुपमा उसे जवाब देकर बोलती है, 'पति आपका है तो आप उनकी पसंद को देखिए।' इसके मौके पर श्रुति अनुपमा से माफी तक मांग लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या ने अनुपमा से मांगी माफी
वहीं, बुटिक में अनुपमा श्रुति को सुनाकर चली जाती है, तभी उसे अनुज और आध्या मिलते हैं। इस मौके पर आध्या भी उससे होली के मौके पर किए बर्ताव के लिए माफी मांगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से वनराज को आया गुस्सा
दूसरी ओर वनराज, तोषू को शाह हाउस बेचने की बात बताता है और कहता है कि उसे अनुपमा के साइन चाहिए। ये बात सुनकर तोषू अपने हिस्से की बात करता है, जिस पर वनराज भड़क जाता है।