26 सितंबर 1962 को एक सिख फैमिली में जन्मीं अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh ) ने 20 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।
अर्चना का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था । एक्ट्रेस को पहली बार फिल्म मेकर जलाल आगा के बैंड-एड विज्ञापन में देखा गया था।
अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत निकाह फिल्म से की थी । इस मूवी में उनका रोल महज 10 सेकंड का था।
निकाह मूवी के बाद अर्चना को जलवा (1987) में देखा गया था । नसीरुद्दीन शाह के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया था।
जलवा के बाद, अर्चना अग्निपथ (1990), सौदागर (1991), शोला और शबनम (1992), आशिक आवारा (1993), राजा हिंदुस्तानी में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दीं थीं।
शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है (1998) में अर्चना पूरन सिंह की अहम भूमिका थी। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों के साथ अर्चना पूरन सिंह ने टीवी इंडस्ट्री में भी एंट्री की थी। वह ज़ी टीवी पर वाह, क्या सीन है (1993) में नज़र आई थीं।
अनसेंसर्ड में अर्चना एंकर बनी थीं, सीरियल श्रीमान श्रीमती में उन्हें बेहद पसंद किया गया था। जुनून के अलावा सोनी टीवी पर अर्चना टॉकीज़ में वे होस्ट की भूमिका में दिखी थीं।
अर्चना पूरन सिंह ज़ी हॉरर शो में दिखाई दी थी। 2007 में वे कॉमेडी सर्कस की जज बनीं थीं। उन्होंने शो के कई सीज़न को जज किया था।
साल 2019 में, अर्चना ने द कपिल शर्मा में जज के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली थी। इसके बाद तो वे इस शो की जान बन गई।
रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के अनुसार, अर्चना की कुल संपत्ति 222 करोड़ रुपये है। वह कथित तौर पर द कपिल शर्मा शो के प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन के लिए 8 करोड़ रुपये की फीस ली थी।