Hindi

फिल्में छोड़ी, TV शो में हंसने की फीस 8 CR, कमाए 222 करोड़

Hindi

अर्चना पूरन सिंह ने मॉडलिंग से की शुरुआत

26 सितंबर 1962 को एक सिख फैमिली में जन्मीं अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh ) ने 20 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

टीवी ऐड से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रखा कदम

अर्चना का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था । एक्ट्रेस को पहली बार फिल्म मेकर जलाल आगा के बैंड-एड विज्ञापन में देखा गया था।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

अर्चना पूरन सिंह की डेब्यू फिल्म

अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत निकाह फिल्म से की थी । इस मूवी में उनका रोल महज 10 सेकंड का था।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

लीड एक्ट्रेस बनीं अर्चना पूरन सिंह

निकाह मूवी के बाद अर्चना को जलवा (1987) में देखा गया था । नसीरुद्दीन शाह के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया था। 

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

अर्चना की हिट फिल्में

जलवा के बाद, अर्चना अग्निपथ (1990), सौदागर (1991), शोला और शबनम (1992), आशिक आवारा (1993), राजा हिंदुस्तानी में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दीं थीं।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

SRK के साथ दी हिट मूवी

शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है (1998) में अर्चना पूरन सिंह की अहम भूमिका थी। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

टीवी ने बदल दी अर्चना पूरन सिंह की किस्मत

फिल्मों के साथ अर्चना पूरन सिंह ने टीवी इंडस्ट्री में भी एंट्री की थी। वह ज़ी टीवी पर वाह, क्या सीन है (1993) में नज़र आई थीं।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

एंकर, होस्ट भी बनीं अर्चना

अनसेंसर्ड में अर्चना एंकर बनी थीं, सीरियल श्रीमान श्रीमती में उन्हें बेहद पसंद किया गया था। जुनून के अलावा सोनी टीवी पर अर्चना टॉकीज़ में वे होस्ट की भूमिका में दिखी थीं। 

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

कॉमेडी सर्कस को किया जज

अर्चना पूरन सिंह ज़ी हॉरर शो में दिखाई दी थी। 2007 में वे कॉमेडी सर्कस की जज बनीं थीं। उन्होंने शो के कई सीज़न को जज किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अर्चना ने ली नवजोत सिंह सिद्दू की जगह

साल 2019 में, अर्चना ने द कपिल शर्मा में जज के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली थी। इसके बाद तो वे इस शो की जान बन गई।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

अर्चना की नेटवर्थ

रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के अनुसार, अर्चना की कुल संपत्ति 222 करोड़ रुपये है। वह कथित तौर पर द कपिल शर्मा शो के प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक सीज़न के वसूले 8 करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने  द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन के लिए 8 करोड़ रुपये की फीस ली थी।

Image Credits: Instagram