GHKKPM MahaTwist: सवि करेगी इस शख्स की घिनौनी हरकतों का पर्दाफाश
TV Mar 31 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सवि का तमाशा
गुम है किसी के प्यार में शो काफी इंटरेस्टिंग मोड़ पर पहुंच गया है। सवि घर में जबरदस्त तमाशा करती है और मुकुंद मामा उसमें फंसते जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
भोसले हाउस से निकाला सवि को
शो में दिखाया जा रहा है कि अक्का साहेब सवि से इतनी परेशान हो गई है कि उन्हें अपने भाई मुकुंद पर ज्यादा भरोसा और वो सवि को घर से निकलने को कहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सारे घरवाले सवि के खिलाफ
शो में दिखाया गया कि सवि मामाजी की घिनौनी हरकतों के बारे में बताती है, लेकिन उसकी बात पर कोई भरोसा नहीं करता। इतनी ही नहीं घरवाले उसके खिलाफ हो जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सवि लेती से घर से जाने का फैसला
शो में दिखाया कि घरवालों के खिलाफ होने के बाद सवि घर से जाने का फैसला लेती है। वह अपने बैग पैक करके जाने की तैयारी करती है और नया ट्विस्ट आता है।
Image credits: instagram
Hindi
सवि उठाएंगी भयानक कदम
भोसले हाउस में हो रहे फंक्शन के दौरान सवि एक ऐसा कदम उठाती है, जिससे घरवालें चौंक जाते हैं। दरअसल वह किसी बहाने से मेहमानों को घर से बाहर जाने को कहती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या करेगी सवि
मेहमानों के बाहर जाने के बाद सवि घरवालों के सामने स्क्रीन पर वीडियो प्ले करती है, जिसमें मामाजी की घिनौनी हरकतों का काला चिट्ठा सामने आता है।
Image credits: instagram
Hindi
GHKKPM अपकमिंग एपिसोड
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मामाजी का राज खुलते ही घरवालें चौंक जाएंगे। अक्का साहेब अपने ही भाई को तमाचा मारेगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा GHKKPM में आगे
मामाजी की हरकतों का पर्दाफाश होने के बाद क्या सवि घर छोड़कर चली जाएगी, मामाजी को लेकर घरवालें क्या फैसला लेंगे ये देखना मजेदार होगा।