Hindi

GHKKPM MahaTwist: सवि करेगी इस शख्स की घिनौनी हरकतों का पर्दाफाश

Hindi

सवि का तमाशा

गुम है किसी के प्यार में शो काफी इंटरेस्टिंग मोड़ पर पहुंच गया है। सवि घर में जबरदस्त तमाशा करती है और मुकुंद मामा उसमें फंसते जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

भोसले हाउस से निकाला सवि को

शो में दिखाया जा रहा है कि अक्का साहेब सवि से इतनी परेशान हो गई है कि उन्हें अपने भाई मुकुंद पर ज्यादा भरोसा और वो सवि को घर से निकलने को कहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सारे घरवाले सवि के खिलाफ

शो में दिखाया गया कि सवि मामाजी की घिनौनी हरकतों के बारे में बताती है, लेकिन उसकी बात पर कोई भरोसा नहीं करता। इतनी ही नहीं घरवाले उसके खिलाफ हो जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सवि लेती से घर से जाने का फैसला

शो में दिखाया कि घरवालों के खिलाफ होने के बाद सवि घर से जाने का फैसला लेती है। वह अपने बैग पैक करके जाने की तैयारी करती है और नया ट्विस्ट आता है।

Image credits: instagram
Hindi

सवि उठाएंगी भयानक कदम

भोसले हाउस में हो रहे फंक्शन के दौरान सवि एक ऐसा कदम उठाती है, जिससे घरवालें चौंक जाते हैं। दरअसल वह किसी बहाने से मेहमानों को घर से बाहर जाने को कहती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या करेगी सवि

मेहमानों के बाहर जाने के बाद सवि घरवालों के सामने स्क्रीन पर वीडियो प्ले करती है, जिसमें मामाजी की घिनौनी हरकतों का काला चिट्ठा सामने आता है।

Image credits: instagram
Hindi

GHKKPM अपकमिंग एपिसोड

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मामाजी का राज खुलते ही घरवालें चौंक जाएंगे। अक्का साहेब अपने ही भाई को तमाचा मारेगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा GHKKPM में आगे

मामाजी की हरकतों का पर्दाफाश होने के बाद क्या सवि घर छोड़कर चली जाएगी, मामाजी को लेकर घरवालें क्या फैसला लेंगे ये देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

Anupamaa के 2 Maha Twist: रेस्टोरेंट को बचाने के लिए यह कदम उठाएगी अनु

कौन हैं तमिल एक्टर डेनियल बालाजी, जिनकी 48 में हार्ट अटैक से हुई मौत

TV के यह एक्टर्स हैं सबसे ज्यादा अमीर, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

TMKOC छोड़ने के बाद क्या कर रहे ये 11 एक्टर, कुछ के पास तो काम ही नहीं