Hindi

कौन हैं तमिल एक्टर डेनियल बालाजी, जिनकी 48 में हार्ट अटैक से हुई मौत

Hindi

डेनियल थे साउथ के पॉपुलर एक्टर

डेनियल बालाजी तमिल सीनेमा के पॉपुलर ऐक्टर थे। वो अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

डेनियल की यह फिल्म नहीं हो पाई कभी रिलीज

डेनियल बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म Marudhanayagam से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई।

Image credits: Social Media
Hindi

डेनियल को असली पहचान मिली ऐसे

इसके बाद डेनियल बालाजी ने टेलीविजन की ओर रुख किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान टीवी शो 'चिट्ठी' से मिली थी। जान बा के ऑनस्क्रीन किरदार ने उनके करियर को आगे बढ़ाया।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्मों में विलेन के तौर पर नजर आए डेनियल

डेनियल बालाजी ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रोल प्ले किए। साउथ सिनेमा में उन्होंने कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या जैसे कई बड़े के साथ स्क्रीन शेयर की है।

Image credits: Social Media
Hindi

डेनियल ने किया इन फिल्मों में काम

डेनियल ने तमिल और मलयालम फिल्मों में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जैसे पोलाधवन रवि, मीठीवेदी अशोका, मरुमुगम मायाझगन, आदि।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे हुई डेनियल की मौत

डेनियल बालाजी को रात में अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Image Credits: Social Media