GHKKPM के 3 Twist: इस शख्स को सुसाइड करने से बचाएगी सवि
TV Mar 29 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनवी खोलेगी मामा की पोल
गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनवी सबके सामने मामा की पोल खोल देती है, लेकिन भांग के नशे में कोई उसकी बात समझ नहीं पाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनवी करेगी सुसाइड
अब शो में दिखाया जाएगा कि मामा अनवी को खरी खोटी सुनाएंगे। ऐसे में मामा से पीछा छुड़ाने के लिए अनवी अपने हाथ की नस काटने का फैसला करेगी। ऐसे में सवि अनवी को बचा लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे अनवी को बचाएगी सवि
सवि अनवी के वादा करेगी कि वो उसके साथ कुछ गलत नहीं होने देगी, जिसके बाद अनवी और सवि मिलकर मामा का एक एमएमएस बनाएंगे और मामा की पोल खोल देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान इस शख्स की उड़ाएगा धज्जियां
ऐसे में परिवार के सभी लोगों को पता चल जाएगा कि अनवी को मामा कैसे परेशान कर रहा था। ये बात जानकर ईशान मामा की खूब धुलाई करेगा। मामा के जाते ही होली का जश्न भी खत्म हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स की होगी दोबारा शादी
होली के बाद परिवार के लोग अक्का साहेब और यशवंत की शादी करवाने का फैसला करेंगे। इस काम में ईशान और सवि भी परिवार का साथ देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इस शादी में रीवा हर रस्म में बढ़चढ़कर हिस्सा लेगी, जो सवि को पसंद नहीं आएगा। अब देखना खास होगा कि इस पर सवि कैसे रिएक्ट करेगी।