GHKKPM Big Twist: क्या शो में होगी इस अहम शख्स की मौत?
TV Mar 28 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सभी लोग कर रहे होली एंजॉय
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ट्विस्ट आने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सभी लोग जमकर होली का मजा ले रहे हैं। वहीं मामा एक बार फिर अन्वी को परेशान कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अन्वी बातएगी सारी सच्चाई
अब शो में दिखाया जाएगा कि परिवार के सभी लोग भांग के नशे में होंगे। वहीं अन्वी अपने परिवार वालों को सारी सच्चाई बता देगी, लेकिन सभी लोग भांग के नशे में होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सुसाइड करने की कोशिश अन्वी
इसलिए कोई भी यह नहीं समझ पाएगा कि अन्वी क्या कह रही है। अपने परिवार का रिएक्शन देख अन्वी परेशान हो जाएगी और सुसाइड करने की कोशिश करने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा के माथे पर सिंदूर लगाने जाएगा ईशान
फिर सवी उसे बचाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ होली की पार्टी में भांग के नशे में ईशान, रीवा के माथे पर सिन्दूर लगाने जाएगा। हालांकि, वो सिन्दूर गिरा जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा को होगी इस वजह से जलन
उसके बाद रीवा, ईशान और सवी को एक-दूसरे को हग करते हुए देख लेगी, जिससे उसे जलन होती है। इसके बाद सवी-ईशान के मामा का पर्दाफाश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी ऐसे करेगी बड़ा धमाका
वहीं सवी, मामा का लीक हुआ एमएमएस भी सभी को दिखाएगी, जिसके बाद बड़ा धमाका होगा। ऐसे में सभी लोग चौक जाएंगे और मामा को जेल भेजने के लिए तैयार हो जाएंगे।