YRKKH Big Spoiler: रूही ऐसे करेगी अरमान संग रिश्ते का खुलासा
TV Mar 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा-रूही कर रही हैं खूब तमाशा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि होली पार्टी में अभीरा और रूही ने भांग पीली है, जिसके बाद दोनों खूब तमाशा कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान को आएगा गुस्सा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान को गाना गाने के लिए कहेगी और फिर अपने फोन में गाने लगा देगी। ऐसे में अरमान गुस्सा हो जाएगा और वहां से जाने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा-रूही का होगा आमना सामना
रूही नशे की हालत में रोती रहेगी और फिर वो अपने नानू को चकमा देकर निकल जाएगी। इसके बाद अभीरा और रूही आमने-सामने आ जाएंगे। तभी दोनों पर लकड़ी का कुछ सामान गिरने वाला होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही को होगी जलन
लेकिन इस मौके पर अरमान, अभीरा को बचाएगा और रूही को पीछे होने के लिए कह देगा। इस वजह से रूही को जलन होगी। इसके बाद अरमान और अभीरा एक कपड़े के अंदर ढक जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा होंगे रोमांटिक
इस दौरान अरमान, अभीरा को देखकर थोड़ा रोमांटिक हो जाएगा, जिसकी वजह से रूही फिर से रोने लगेगी। ऐसे में अभीरा आकर उसे चुप करवाएगी और कहेगी कि तुम मेरा और अरमान का सच सबको बता दो।'
Image credits: Social Media
Hindi
रूही सबको ऐसे बताएगी सच्चाई
ये सुनकर रूही खुश हो जाती है। फिर रूही सबसे कहती है कि काफी समय से मेरे दिल में एक बात थी और ये मैं आज बता रही हूं। शादी से पहले मेरी जिंदगी में कोई था और वो कोई अरमान था।'
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ये सच सुनकर सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। वहीं अब देखना खास होगा कि यह सच्चाई जनने के बाद इस पर अभीरा कैसे रिएक्ट करेगी।