Anupamaa Spoiler: इस वजह से वनराज को जेल भेजने की धमकी देगी अनुपमा
Hindi

Anupamaa Spoiler: इस वजह से वनराज को जेल भेजने की धमकी देगी अनुपमा

होली पार्टी में ऐसे पहुंचा तोषू
Hindi

होली पार्टी में ऐसे पहुंचा तोषू

अनुपमा में ड्रामा काम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि होली पार्टी चल रही है, जिसमें तोषू ढोल वाला बनकर पहुंच जाएगा। वहीं अनु उसे पकड़ने के लिए प्लान बनाएगी।

Image credits: Social Media
इस वजह से टीटू पर भड़का वनराज
Hindi

इस वजह से टीटू पर भड़का वनराज

अब शो में दिखाया जाएगा टीटू, डिंपी को गुलाल लगाने के लिए आगे बढ़ेगा। तब उसे वनराज देख लेगा और उसका हाथ पकड़ लेगा, तो पीछे से वनराज आकर उसे जमीन पर गिरा देगा।

Image credits: Social Media
डिंपी की मांग में सिंदूर लगा देगा टीटू
Hindi

डिंपी की मांग में सिंदूर लगा देगा टीटू

इस दौरान टीटू के हाथ से सारा गुलाल उड़कर डिंपी की मांग में गिर जाएगा। इस मौके पर अनुपमा आकर टीटू को वहां से जाने के लिए कहेगी और बापू जी वनराज को रोक लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

तोषू को रंगे हाथ पकड़ेगी अनुपमा

इसके बाद अनुपमा तोषू को होली पार्टी में पहचान लेगी और सीधा जाकर उसका हाथ पकड़ लगी और उसके मुंह पर बाल्टी से पानी डाल देगी। तोषू को वहां पर देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा से ऐसे माफी मांगेगा तोषू

फिर अनुपमा, तोषू को खूब सुनाएगी। इस मौके पर किंजल तोषू को खूब खरी खोटी सुनाएगा। अनुपमा भी तोषू को बिल्कुल भी नहीं छोड़ती हैं। इस दौरान तोषू अनुपमा के पैर पकड़ लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज, अनुपमा को समझाएगा यह बात

अनुपमा, तोषू के दोनों हाथों को अपने पल्लू से बांध लेगी। फिर तोषू मां के आगे माफी की भीख मांगेगा। इस दौरान वनराज, अनुपमा को समझाने के लिए आएगा, लेकिन वो किसी की नहीं सुनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिर अनुपमा भड़क जाएगी और कहेगी कि वो पुलिस में जाकर बोल देगी कि वनराज शाह तोषू का साथ दे रहा है। अब शो में देखना खास होगा कि अनुपमा इस पर कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media

YRKKH के 3 TWIST: अभीरा और रूही भांग के नशे में ऐसे करेंगी हदे पार

Anupamaa Spoiler Alert: अनु के सामने अनुज से रोमांस करेगी श्रुति

TV के राम अरुण गोविल ने ऐसा क्या कर दिया था कि सेट पर पड़ी थीं गालियां

सिद्धू VS अर्चना : जानिए कपिल शर्मा के शो से दोनों ने कितने करोड़ कमाए?