TV के राम अरुण गोविल ने ऐसा क्या कर दिया था कि सेट पर पड़ी थीं गालियां
TV Mar 25 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
लोकसभा चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल
टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का रोल कर घर-घर में फेमस हुए अरुण गोविल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से टिकट दिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
जब एक गलती पड़ी थी अरुण गोविल को भारी
अरुण गोविल ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि एक बार उन्हें एक गलती इतनी भारी पड़ी थी कि एक शख्स ने उन्हें मुंह पर गालियां दे डाली थीं। वह शख्स उन पर जमकर भड़का था।
Image credits: Facebook
Hindi
अरुण गोविल को लग चुकी थी सिगरेट की लत
अरुण गोविल ने 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में बताया था कि उन्हें सिगरेट पीने की लत लग गई थी और इसी की वजह से उन्हें एक फिल्म के सेट पर गालियां पड़ी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
तमिल फिल्म के सेट का है यह किस्सा
अरुण गोविल के मुताबिक़, यह किस्सा तब तक है, जब वे एक तमिल फिल्म में भगवान बालाजी का रोल कर रहे थे। फिल्म में उनकी हीरोइन भानुमती थीं। फिल्म की शूटिंग साउथ इंडिया में चल रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
शूट के दौरान हुई सिगरेट पीने की इच्छा
अरुण के मुताबिक़, शूट के दौरान उन्हें सिगरेट की तलब हुई तो उन्होंने पर्दे के पीछे जाकर सिगरेट जला ली। इसी दौरान एक आदमी की नज़र उन पर पड़ी, जो उन्हें देख तमिल में कुछ बड़बड़ाने लगा।
Image credits: instagram
Hindi
अरुण गोविल समझ गए कि उस शख्स ने गाली दी
अरुण के मुताबिक़, वे बाकी तो नहीं समझे, लेकिन यह समझ आ गया कि उस शख्स ने उन्हें गाली दी। बाद में उन्होंने किसी से उस शख्स के शब्दों को ट्रांसलेट करने को कहा तो वे चौंक गए।
Image credits: Facebook
Hindi
आखिर उस शख्स ने क्या कहा था अरुण
अरुण के मुताबिक़, उस शख्स ने कहा था कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। अरुण के मुताबिक़, इस घटना के बाद उन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी।