टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का रोल कर घर-घर में फेमस हुए अरुण गोविल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से टिकट दिया है।
अरुण गोविल ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि एक बार उन्हें एक गलती इतनी भारी पड़ी थी कि एक शख्स ने उन्हें मुंह पर गालियां दे डाली थीं। वह शख्स उन पर जमकर भड़का था।
अरुण गोविल ने 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में बताया था कि उन्हें सिगरेट पीने की लत लग गई थी और इसी की वजह से उन्हें एक फिल्म के सेट पर गालियां पड़ी थीं।
अरुण गोविल के मुताबिक़, यह किस्सा तब तक है, जब वे एक तमिल फिल्म में भगवान बालाजी का रोल कर रहे थे। फिल्म में उनकी हीरोइन भानुमती थीं। फिल्म की शूटिंग साउथ इंडिया में चल रही थी।
अरुण के मुताबिक़, शूट के दौरान उन्हें सिगरेट की तलब हुई तो उन्होंने पर्दे के पीछे जाकर सिगरेट जला ली। इसी दौरान एक आदमी की नज़र उन पर पड़ी, जो उन्हें देख तमिल में कुछ बड़बड़ाने लगा।
अरुण के मुताबिक़, वे बाकी तो नहीं समझे, लेकिन यह समझ आ गया कि उस शख्स ने उन्हें गाली दी। बाद में उन्होंने किसी से उस शख्स के शब्दों को ट्रांसलेट करने को कहा तो वे चौंक गए।
अरुण के मुताबिक़, उस शख्स ने कहा था कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। अरुण के मुताबिक़, इस घटना के बाद उन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी।