सबसे हैंडलम Villain ! ऐश्वर्या के साथ किया डेब्यू, बने बेस्ट रावण
TV Mar 24 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
जोधा अकबर से किया डेब्यू
निकितिन धीर ने बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत फिल्म जोधा अकबर से की, जिसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान को दी टक्कर
सलमान खान की रेडी में भी निकितिन धीर ने विलेन आर्यन चौधरी का किरदार निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
निकितिन धीर की सुपरहिट फिल्में
चेन्नई एक्सप्रेस, हाउसफुल 3, अंतिम, सूर्यवंशी जैसी कई फिल्मों में निकितिन ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रावण के रोल मे निकितिन धीर
निकितन धीर अब टीवी सीरियल श्रीमद रामायण में रावण के किरदार से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। निकितिन धीर स्टारर श्रीमद रामायण 1 जनवरी 2024 से शुरु हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
रावण के लिए परफेक्ट
फैंस ने निकितिन धीर को इतिहास का सबसे बेहतरीन रावण बताया है। दूसरे यूजर ने कहा “आप रावण की भूमिका निभा रहे हैं। कोई इतना परफेक्ट कैसे दिख सकता है।”
Image credits: Social Media
Hindi
रावण के रोल के लिए भगवान का किया शुक्रिया
टीवी पर रावण का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए, निकितिन धीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मैं इस मौके को पाकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं
Image credits: Social Media
Hindi
निकितिन धीर का अपकमिंग प्रोजेक्ट
निकितिन अगली बार ए.पी. अर्जुन की कन्नड़ एक्शन थ्रिलर, मार्टिन में दिखाई देंगे, इसका प्रोडक्शन उदय के मेहता ने किया है। इसमें ध्रुव सरजा, वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन भी हैं ।