Hindi

भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज, बजट बाहुबली 2 जैसी फिल्मों से भी ज्यादा

Hindi

सबसे महंगी वेब सीरीज, जो पूरी नहीं हो सकी

OTT के लिए बनने वाली वेब सीरीजों का दर्शकों को हमेशा से बेसब्री से इंतज़ार रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज कभी पूरी ही नहीं हो पाई।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौनसी है यह सबसे महंगी वेब सीरीज?

हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग', जो डायरेक्टर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' की प्रीक्वल थी।

Image credits: Social Media
Hindi

किताब पर बेस्ड थी 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग'

बताया जाता है कि 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' आनंद नीलकांतन की किताब पर आधारित थी, जिसकी के केंद्र में शिवगामी (फिल्म में राम्या कृष्णन द्वारा निभाया गया किरदार) थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह एक्ट्रेस करने वाली थी शिवगामी का रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सीरीज के पहले सीजन की कहानी 'द राइज ऑफ़ शिवगामी' नाम की किताब पर आधारित थी और शिवगामी के जवानी के रोल मृणाल ठाकुर करने वाली थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सितम्बर 2018 में शुरू हो गई थी सीरीज की शूटिंग

'बाहुबली : बिफोर बिगिनिंग' की शूटिंग सितम्बर 2018 में शुरू हो गई थी। राहुल बोस और अतुल कुलकर्णी भी इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाने के लिए तैयार थे।

Image credits: Social Media
Hindi

100 करोड़ खर्च होने के बाद रुकी सीरीज की शूटिंग

बताया जाता है कि शूटिंग पर 100 करोड़ खर्च करने के बाद 2021 में नेटफ्लिक्स ने स्क्रैच से शुरुआत करने का फैसला लिया और मृणाल ठाकुर ने यह सीरीज छोड़ दी।

Image credits: Social Media
Hindi

निर्माताओं ने नई सीरीज तैयार की

ख़बरों के मुताबिक़, मृणाल के सीरीज छोड़ने के बाद मेकर्स ने वामिका गब्बी को लीड रोल में ले नई सीरीज तैयार की, जिसका बजट 200 करोड़ रु. था। इसके चलते इसकी कुल लागत 300 करोड़ रुपए पहुंच गई।

Image credits: Social Media
Hindi

'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों से भी महंगी वेब सीरीज

अगर बजट से कम्पेयर करें तो 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज है, जिसका बजट 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (250 करोड़) जैसी मेगा बजट फिल्मों से भी ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

वामिका गब्बी ने किया सीरीज में काम करने से इनकार

कुछ समय बाद वामिका गब्बी ने इशारा किया कि वे इस प्रोजेक्ट का नहीं बन सकतीं, क्योंकि डायरेक्टर कुणाल देशमुख इससे बाहर हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अटकी हुई है 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग'

2022 में एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि नेटफ्लिक्स अपनी सीरीज कका रिवेल्युएशन कर रहा रहा है। लेकिन अभी तक यह सीरीज दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

ये सबसे महंगी वेब सीरीज भी पीछे

रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’, संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' सबसे महंगी वेब सीरीज में शामिल हैं। दोनों का बजट 200 करोड़ बताया जाता है। पर दोनों ही 'बाहुबली...' से पीछे हैं।

Image Credits: Social Media