OTT के लिए बनने वाली वेब सीरीजों का दर्शकों को हमेशा से बेसब्री से इंतज़ार रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज कभी पूरी ही नहीं हो पाई।
हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग', जो डायरेक्टर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' की प्रीक्वल थी।
बताया जाता है कि 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' आनंद नीलकांतन की किताब पर आधारित थी, जिसकी के केंद्र में शिवगामी (फिल्म में राम्या कृष्णन द्वारा निभाया गया किरदार) थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सीरीज के पहले सीजन की कहानी 'द राइज ऑफ़ शिवगामी' नाम की किताब पर आधारित थी और शिवगामी के जवानी के रोल मृणाल ठाकुर करने वाली थीं।
'बाहुबली : बिफोर बिगिनिंग' की शूटिंग सितम्बर 2018 में शुरू हो गई थी। राहुल बोस और अतुल कुलकर्णी भी इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाने के लिए तैयार थे।
बताया जाता है कि शूटिंग पर 100 करोड़ खर्च करने के बाद 2021 में नेटफ्लिक्स ने स्क्रैच से शुरुआत करने का फैसला लिया और मृणाल ठाकुर ने यह सीरीज छोड़ दी।
ख़बरों के मुताबिक़, मृणाल के सीरीज छोड़ने के बाद मेकर्स ने वामिका गब्बी को लीड रोल में ले नई सीरीज तैयार की, जिसका बजट 200 करोड़ रु. था। इसके चलते इसकी कुल लागत 300 करोड़ रुपए पहुंच गई।
अगर बजट से कम्पेयर करें तो 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज है, जिसका बजट 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (250 करोड़) जैसी मेगा बजट फिल्मों से भी ज्यादा है।
कुछ समय बाद वामिका गब्बी ने इशारा किया कि वे इस प्रोजेक्ट का नहीं बन सकतीं, क्योंकि डायरेक्टर कुणाल देशमुख इससे बाहर हो गए थे।
2022 में एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि नेटफ्लिक्स अपनी सीरीज कका रिवेल्युएशन कर रहा रहा है। लेकिन अभी तक यह सीरीज दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई है।
रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’, संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' सबसे महंगी वेब सीरीज में शामिल हैं। दोनों का बजट 200 करोड़ बताया जाता है। पर दोनों ही 'बाहुबली...' से पीछे हैं।