GHKKPM Twist शो में होगी इस शख्स की एंट्री, यशवंत सुरेखा की बजेगी बैंड
TV Mar 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान-सवि मना रहे होली
'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान का परिवार सवि के साथ अच्छे से होली मनाने की कोशिश कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को आई रीवा की याद
हालांकि, ईशान को अब भी रीवा के अलावा कोई और नहीं नजर आ रहा है। वहीं अनवी मामा को एक्सपोज करने की नाकाम कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगी नई एंट्री
अब मेकर्स इस दौरान एक नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स की एंट्री से हिलेगा भोसले परिवार
होली के मौके पर सुरेखा के बेटे चिन्मय की एंट्री होगी। वो अपने मां-बाप से नफरत करता है। यशवंत और सुरेखा की वजह से ही चिन्मय ने अपना घर छोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
हाल ये है कि चिन्मय यशवंत और सुरेखा की वजह से अपनी पत्नी की भी शक्ल नहीं देखता। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फैंस का मानना है कि चिन्मय के आने से सवि की परेशानियां थोड़ी कम हो जाएंगी। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे।