Hindi

Anupamaa serial spoiler: यशदीप-अनु के रिश्ते पर इस शख्स ने लगाई मोहर

Hindi

इस वजह से नाराज है आध्या

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के कहने पर श्रुति और आध्या का ध्यान रखने के लिए उसके घर पर रह रही है, जिससे आध्या नाराज है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को होगी यह गलतफहमी

अब शो में दिखाया जाएगा कि यशदीप, अनुपमा को बताएगा कि उसे कुकिंग शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल गई है। इस दौरान यशदीप और अनुपमा को साथ देखकर अनुज गलत समझ लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज, अनुपमा से कहेगा यह बात

इसके बाद अनुज, अनुपमा को बोल देगा कि वो यशदीप के साथ अच्छी लगती है और यशदीप की आंखों में उसके लिए प्यार भी दिखता है। ये सुनकर अनुपमा, अनुज की गलतफहमी दूर करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से श्रुति को आएगी गुस्सा

फिर श्रुति भी अनुपमा को बधाई देगी। इसके बाद अनुज, अनुपमा को खाने के नाम अंग्रेजी में बताता है और दोनों की हंसी की आवाज से श्रुति चिड़ जाती है और फिर अनुज को अपने पास बुला लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को ऐसे काबू करेगी श्रुति

इसके बाद श्रुति, अनुज को शादी की डेट फिक्स करने के लिए भी कहेगी। हालांकि, अनुपमा श्रुति को इशारों में समझा देगी कि अनुपमा, अनुज को अपना नहीं बना सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज का ऐसे बड़ेगा पागलपन

अब आने वाले समय में दिखाया कि इंडिया में डिंपी के बेटे अंश के लिए वनराज का पागलपन बढ़ जाएगा और ये चीजें सब नोटिस करेंगे और सब परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज बनाएगा यह प्लान

ऐसे में बापू जी उसे समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन वो किसी की नहीं सुनेगा। उसे काव्या भी समझाएगी, लेकिन वनराज उस पर भी भड़क जाएगा। फिर वो टीटू को अंश से दूर रखने का प्लान बनाएगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa को टक्कर देने आ रहे यह 8 TV शोज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे?

लापता 'सोढ़ी' की क्यों ट्रेस नहीं हो रही सही लोकेशन, 9 दिन से हैं गायब

क्या है 50 साल के 'सोढ़ी' की शादी का सच, अब तक ATM से निकाल चुके 21000

Aabha Paul का सबसे जुदा लुक, इस अंदाज में शेयर की नई तस्वीर