Hindi

Anupamaa को टक्कर देने आ रहे यह 8 TV शोज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे?

Hindi

बिग बॉस ओटीटी 3

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। यह शो आप वूट और जियो सिनेमा पर फ्री में देखे पाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

खतरों के खिलाड़ी 14

रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। यह शो कलर्स पर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन बनेगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो सोनी टीवी पर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सुहागन चुड़ैल

निया शर्मा शो 'सुहागन चुड़ैल' से वापसी करने जा रही हैं। यह शो कलर्स पर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

माटी से बंधी डोर

अंकित गुप्ता का शो 'माटी से बंधी डोर' जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। हाल ही में शो से उनका लुक भी सामने आया था। यह शो स्टारप्लस पर आ सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कुकिंग शो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह-अर्जुन बिजलानी एक कुकिंग शो को होस्ट करने जा रहे हैं, जिसमें बड़े सेलेब्स शेफ के रूप में दिखाई देंगी। हालांकि, इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

Image credits: Social Media

लापता 'सोढ़ी' की क्यों ट्रेस नहीं हो रही सही लोकेशन, 9 दिन से हैं गायब

क्या है 50 साल के 'सोढ़ी' की शादी का सच, अब तक ATM से निकाल चुके 21000

Aabha Paul का सबसे जुदा लुक, इस अंदाज में शेयर की नई तस्वीर

1 एपिसोड के इतने CR वसूल रहे कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर बस इतने पर सिमटे