TMKOC स्टार Gurucharan Singh की अपडेट, ऑनस्क्रीन बेटे से हुई थी ये बात
TV Apr 30 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
TMKOC फेम गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल 2024 से दिल्ली से लापता है।
Image credits: instagram
Hindi
Gurucharan ने लास्ट टाइम अपने अकाउंट से 7 हज़ार रुपए विड्रा किए थे।
Image credits: instagram
Hindi
तो क्या सही में डिप्रेशन में थे गुरुचरण
गुरुचरण सिंह को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। कई लोगों का कहना है कि उनके पास काम नहीं था । इस वजह से वे डिप्रेशन में थे।
Image credits: Social Media
Hindi
गुरुचरण के बारे में गोगी ने दी अपडेट
गुरुचरण सिंह के ऑनस्क्रीन बेटे गोगी यानि समय शाह ने एक्टर के बारे में एक अपडेट शेयर की है।
Image credits: social media
Hindi
गोगी ने बताई गुरुचरण की ताकत
गोगी यानि समय शाह ने बताया कि गुरुचरण डिप्रेशन में तो नहीं हो सकते, वे उन्हें अक्सर एनकरेज थे, मुश्किल से बाहर निकलने के लिए मोटीवेट करते थे।
Image credits: social media
Hindi
काम की कमी से की आशंका पर जताया शक
गोगी के मुताबिक इस बात में भी सच्चाई नहीं हो सकती हैं कि गुरुचरण अंकल काम की कमी से जूझ रहे थे।
Image credits: social media
Hindi
समय शाह को थी गुरुचरण के वर्क फ्रंट की जानकारी
समय शाह ने बताया कि 4 महीने हुए एक कॉल में गुरुचरण अंकल ने बताया था कि उनके पास एक पंजाबी फिल्म थी। वहीं एक वेब सीरीज का भी ऑफर था।
Image credits: social media
Hindi
गुरुचरण ने गोगी दी नसीहत
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में गुरुचरण ने बताया कि “मैंने अंकल से 4 या 5 महीने पहले मोबाइल पर बात की थी। तकरीबन 1 घंटे के इस बातचीत में वे मोटीवेट करते रहे।
Image credits: social media
Hindi
हार मानने वालों में से नहीं थे गुरुचरण
गोगी ने बताया कि उनके डिप्रेशन में होने की बात तो हजम नहीं हो रही है। वे उन लोगों में से नहीं है, जो हालातों से हार मान जाएं।
Image credits: Social Media
Hindi
गोगी ने आशंकाओं से नहीं किया इंकार
गोगी ने गुरुचरण के बारे में ये बात भी जोड़ी, हालांकि ये अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि कब किसका माइंड में क्या चल रहा है।