Hindi

TMKOC स्टार Gurucharan Singh की अपडेट, ऑनस्क्रीन बेटे से हुई थी ये बात

Hindi

TMKOC फेम गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल 2024 से दिल्ली से लापता है।

Image credits: instagram
Hindi

Gurucharan ने लास्ट टाइम अपने अकाउंट से 7 हज़ार रुपए विड्रा किए थे।

Image credits: instagram
Hindi

तो क्या सही में डिप्रेशन में थे गुरुचरण

गुरुचरण सिंह को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। कई लोगों का कहना है कि उनके पास काम नहीं था । इस वजह से वे डिप्रेशन में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुचरण के बारे में गोगी ने दी अपडेट

गुरुचरण सिंह के ऑनस्क्रीन बेटे गोगी यानि समय शाह ने एक्टर के बारे में एक अपडेट शेयर की है।

Image credits: social media
Hindi

गोगी ने बताई गुरुचरण की ताकत

गोगी यानि समय शाह ने बताया कि गुरुचरण डिप्रेशन में तो नहीं हो सकते, वे उन्हें अक्सर एनकरेज थे, मुश्किल से बाहर निकलने के लिए मोटीवेट करते थे।

Image credits: social media
Hindi

काम की कमी से की आशंका पर जताया शक

गोगी के मुताबिक इस बात में भी सच्चाई नहीं हो सकती हैं कि गुरुचरण अंकल काम की कमी से जूझ रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

समय शाह को थी गुरुचरण के वर्क फ्रंट की जानकारी

समय शाह ने बताया कि 4 महीने हुए एक कॉल में गुरुचरण अंकल ने बताया था कि उनके पास एक पंजाबी फिल्म थी। वहीं एक वेब सीरीज का भी ऑफर था।

Image credits: social media
Hindi

गुरुचरण ने गोगी दी नसीहत

इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में गुरुचरण ने बताया कि “मैंने अंकल से 4 या 5 महीने पहले मोबाइल पर बात की थी। तकरीबन 1 घंटे के इस बातचीत में वे मोटीवेट करते रहे।

Image credits: social media
Hindi

हार मानने वालों में से नहीं थे गुरुचरण

गोगी ने बताया कि उनके डिप्रेशन में होने की बात तो हजम नहीं हो रही है। वे उन लोगों में से नहीं है, जो हालातों से हार मान जाएं। 

Image credits: Social Media
Hindi

गोगी ने आशंकाओं से नहीं किया इंकार

गोगी ने गुरुचरण के बारे में ये बात भी जोड़ी,  हालांकि ये अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि कब किसका माइंड में क्या चल रहा है।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler Alert: अरमान-अभीरा को ऐसे होगा प्यार का एहसास

Anupamaa Major Twist: आध्या ऐसे लगाएगी अनु की खुशियों पर आग

'सोढ़ी' को 1 एपिसोड मिलती थी इतनी रकम, जानें तारक मेहता..STARS की FEES

दया बेन-तारक मेहता तक, जानिए किन 8 सेलेब्स ने छोड़ा TMKOC? 1 हुआ लापता