Hindi

YRKKH Spoiler Alert: अरमान-अभीरा को ऐसे होगा प्यार का एहसास

Hindi

ऐसे खुली अरमान-अभीरा की पोल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा की शादी की असलियत सबके सामने आ गई।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा ने छोड़ा पोद्दार हाउस

इन सबके बाद अभीरा पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाती है। अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और रूही उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो किसी की नहीं सुनती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से बुरी तरह फंसी अभीरा

इसके बाद अभीरा एक रेव पार्टी में बुरी तरह फंस जाती है। इस दौरान उसे पुलिस उठाकर ले जाती है। ऐसे में अरमान, अभीरा को बचाने आता है और पुलिस से छुड़ाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही को ऐसे होगी जलन

फिर अरमान, अभीरा को घर वापस लेकर आता है। ऐसे में मनीषा चाची, रूही से अभीरा-अरमान का घर में स्वागत करने के लिए कहती है, जिससे रूही की जलन और बढ़ जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सभी लोग करेंगे अभीरा का स्वागत

यहां तक ​​कि विद्या-दादीसा भी अभीरा का घर वापस आने पर स्वागत करेंगे और उसे आशीर्वाद देंगी। वहीं आने वाले दिनों में अभीरा-अरमान एक साथ बिताए समय को याद करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब देखना खास होगा कि क्या अरमान को अभीरा के लिए अपनी भावनाओं का एहसास होगा या नहीं? वहीं क्या अभीरा और अरमान एक दूसरे को दूसरा मौका देंगे?

Image credits: Social Media

Anupamaa Major Twist: आध्या ऐसे लगाएगी अनु की खुशियों पर आग

'सोढ़ी' को 1 एपिसोड मिलती थी इतनी रकम, जानें तारक मेहता..STARS की FEES

दया बेन-तारक मेहता तक, जानिए किन 8 सेलेब्स ने छोड़ा TMKOC? 1 हुआ लापता

TV में हुए फेल, पर OTT बना इन STARS के लिए वरदान, चौथा नाम करेगा हैरान