Anupamaa के 2 Twist: इस वजह से अमेरिका से भारत लौटेगी अनुपमा
TV Apr 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई परेशान
अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज-श्रुति की शादी होने वाली है जिससे अनुपमा काफी परेशान है। वही वनराज पूरे परिवार को बेवकूफ बनाकर वापस भारत ले गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज चलेगा यह चाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज भारत आते ही डिंपी-टीटू की शादी से पलट जाएगा। ऐसे में डिंपी अकेली पड़ जाएगी। डिंपी को पता चल जाएगा कि वनराज उसकी शादी किसी और से करा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज देगा डिंपी को बुरी खबर
इस समय शाह परिवार को एक तरफ श्रुति को गोली लगने की खबर पता चलेगी तो दूसरी और वनराज उन्हें एक और बुरी खबर देगा और फिर किसी लड़के से उसकी मुलाकात कराएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी की किसी और से शादी कराएगा वनराज
डिंपी ये सुनकर परेशान हो जाएगी और सारी बात अनुपमा को बता देगी। डिंपी को बचाने के लिए अनुपमा भारत आ जाएगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि वनराज, डिंपी की किसी लड़के से मुलाकात कराएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी लेगी यह फैसला
यह सब देखकर डिंपी बगावत पर उतर आएगी और घर से भागने की बात कहेगी। वहीं अनुपमा और अनुज, डिंपी की मदद के लिए अमेरिका से आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ये होगा शो में खास?
फिर सभी लोग धीरे-धीरे भारत आ जाएंगे और फिर से शो की कहानी भारत से शुरू होगी। अब यह देखना खास होगा कि अनुपमा कैसे डिंपी और टीटू की शादी करवाएगी।