GHKKPM Twist: सवि के सामने खुलेगा ईशान का सच, जानिए कैसे करेगी रिएक्ट
TV Apr 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह है शो की कहानी
गुम है किसी के प्यार में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो की कहानी चिन्मय के अपने परिवार के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही सवि के इर्द-गिर्द घूम रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सुरेखा होगी परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि सभी लोग रामनवमी की पूजा करेंगे और फिर मेहमानों का स्वागत करेंगे। इस दौरान ईशान परेशान सुरेखा से कहेगा कि उसे यकीन है कि चिन्मय आज आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स कसेगा सुरेखा पर तंज
ऐसे में यशवंत, सुरेखा पर तंज कसते हुए कहेंगे कि रामनवमी पर उन्हें राम को याद करना चाहिए, रावण को नहीं। फिर वो बताएंगे कि इंदिरा अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गुम है किसी के प्यार का होगा महा एपिसोड
वो सुरेखा से अच्छे से व्यवहार करने के लिए कहेगा क्योंकि इंदिरा लोगों को ताने देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। बता दें यह महा एपिसोड होगा है। ऐसे में इंदिरा इमली और सूर्या के साथ आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान का गुलाब लेकर इंतजार करेगी सवि
सुरेखा सवि को इंदिरा, इमली और सूर्या से मिलवाती है। फिर वो मेहमानों को राम नवमी की रस्में निभाने के लिए अंदर ले जाती हैं। इसके बाद सवि एक गुलाब लेकर ईशान का इंतजार करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा खुलासा
लेकिन ईशान खुलासा करेगा कि चव्हाण परिवार की मौत का वो जिम्मेदार है। ऐसे में सवि को पछतावा होगा कि वो ईशान को प्यार करने लगी थी। फिर वो कहेगी कि आप मेरे प्यार के लायक ही नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर वो गुलाब फेंकेगी और रोते-रोते वहां से चली जाएगी। अब देखना खास होगा कि क्या सच जानने के बाद सावी ईशान को माफ कर पाएगी?