MAHA TWIST: Anupamaa में लगेगी इस अहम शख्स को गोली, हो जाएगी मौत!
TV Apr 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मेकर्स लाए शो में जबरदस्त ट्विस्ट
अनुपमा में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। लीप के बाद भी इसकी कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही थी। ऐसे में अब शो के मेकर्स इसमें जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगा बड़ा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स इसमें ट्विस्ट लाने के लिए कुछ नए किरदार की छुट्टी करने का प्लान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा हादसा होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे अनु को परेशान
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक की अनुज-श्रुति की शादी नहीं हो पाएगी। कहा जा रहा है कि तोषू के दुश्मन बने गुंडे अनुपमा को परेशान करेंगे। इस दौरान उसके साथ परी, श्रुति और आध्या भी होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स तानेंगे अनुपमा को गोली
ऐसे में वो गुंडे आध्या-परी को पकड़ लेंगे। बच्चों को बचाने के लिए अनुपमा उनसे लड़ने लगेगी, लेकिन वो गुंडे उस पर बंदूक तान देंगे और फिर गुस्से में आकर उस पर गोली चला देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सदमे में जाएगी आध्या
इस दौरान वो गोली श्रुति को लग जाएगी और श्रुति की हालत काफी सीरियस हो जाएगी। वहीं श्रुति की यह हालत देखकर आध्या सदमे में चली जाएगी और फिर वो इसका दोष अनुपमा पर डाल देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
आध्या, अनुपमा से कहेगी कि अगर श्रुति को कुछ हुआ, तो वो उसे माफ नहीं करेगी। अब देखना खास होगा कि मेकर्स श्रुति के किरदार को शो से बाहर करेंगे या नहीं।