YRKKH के 3 TWIST: इस वजह से अभीरा पर बुरी तरह भड़केगा अरमान
TV Apr 18 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से मचा हंगामा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही और अभीरा के कारण पूरे घर में हंगामा मचा हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
सबके सामने आई रूही की सच्चाई
अब शो में दिखाया जाएगा कि विद्या सबको बताएगी कि रूही मंसूरी अभीरा और अरमान का तलाक करवाने के लिए गई थी। इसके बाद वो रूही के गाल पर जोरदार थप्पड़ मार देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा को डांटेगा अरमान
इसके बाद रूही अपने कमरे में चली जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। ऐसे में जब यह बात अरमान को पता चलेगी तो वो नाराज होकर अभीरा को डांटने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही को मिलेगी यह सजा
अभीरा रोने लगेगी। वहीं विद्या दोनों के बीच लड़ाई देख नहीं पाएगी और गुस्से में रूही का सामान पैक करके उसे घर से निकलने के लिए कह देंगी। ऐसे में सभी विद्या को रोकने की कोशिश करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास
इस दौरान पूरा परिवार विद्या को रोकने की कोशिश करेगा, तभी दरवाजे पर दादी-सा आ जाएंगी। दादी-सा आते ही सबसे पहले रूही-अभीरा को गले से लगा लेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा करेंगी रूही को माफ
इसके बाद वो रूही से पूछेगी कि उसने ऐसा क्यों किया? इस पर रूही कहेगी कि उसे ऐसा लग रहा था कि पूरा परिवार अभीरा के कारण परेशान है। ऐसे में दादी सा, रूही को मांफ कर देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान मांगेगा अभीरा से माफी
फिर अरमान, अभीरा से माफी मंगेगा। इसके बाद अगले दिन दादी सा कहेंगी कि वो गणगौर की पूजा करवाना चाहती हैं। इस दौरान दादी-सा, अभीरा को करने के लिए कहेंगी।