TMKOC की टप्पू सेना 15 साल में हुई खूब अमीर, एक ने तो शुरू किया बिजनेस
TV Apr 18 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
गोली (कुश शाह)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह इस समय पढ़ाई कर रहे हैं। वो अमेरिका से अपनी बिजनेस की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गोगी (समय शाह)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोगी का रोल निभाने वाले एक्टर समय शाह आज भी शो से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मुंबई में 3 BHK फ्लैट लिया है, जो 1.5 करोड़ रुपए का है।
Image credits: Social Media
Hindi
दूसरी सोनू (निधि भानुशाली)
शो में निधि भानुशाली पहले सोनू की भूमिका निभाती थीं। उन्होंने साल 2022 में अलीबाग में एक बीच हाउस खरीदा जिसकी कीमत 25 लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
पहला टप्पू (भव्य गांधी)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'छोटे टप्पू' के रोल में नजर आए भव्य गांधी इस समय गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं और खूब कमाई कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पिंकू (अजहर शेख)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पिंकू का किरदार निभाने वाले अजहर शेख का मुंबई के मीरा रोड में एक आलीशान घर खरीदा था। अजहर का गुजरात के सूरत में एक बिजनेस है।
Image credits: Social Media
Hindi
तीसरी सोनू (पलक सिधवानी)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तीसरी सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने मुंबई में 3 BHK फ्लैट और हुंडई कार खरीदी थी। हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे पर एक नई कार खरीदी है।