GHKKPM Spoiler: ईशान के सामने अक्का साहिब की सच्चाई खोलेगा यह शख्स
TV Apr 17 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस चीज के बीच घूम रही शो की कहानी
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो की कहनी अक्का साहिब के बेटे चिन्मय के ईर्द-गिर्द घूम रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में चल रहा है यह खास?
शो में दिखाया जा रहा है कि पूरा परिवार, सवि को घर से निकालने की साजिश छोड़ चिन्मय को मनाने में लगा हुआ है। वहीं, सवि के मन में अब चिन्मय की इमेज सुधरने लगी है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को होगा इस बात पर यकीन
सवि को इस बात पर यकीन हो जाएगा कि चिन्मय बुरा इंसान नहीं है। वो सिर्फ राव साहिब के कारण ही नाराज है। वहीं शिखा-जीतू, सवि को चिन्मय की अच्छाईयों के बारे में बताएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि सोचेगी यह चीज
इन्हें सुन सवि शॉक हो जाएगी और सोचेगी कि जो शख्स अपने घर काम करने वाले के बच्चे तक का ध्यान रखता है और अपनी पत्नी का स्टैंड लेता है। वो इतना बदल कैसे गया।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्का साहिब पर भड़केगा यह शख्स
दूसरी ओर चिन्मय हर बात पर अक्का साहिब पर भड़क जाएगा और कहेगा कि उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए ईशान को उसकी मां ईशा से दूर किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के सामने आएगी अक्का साहिब की सच्चाई
वहीं वो ईशान के सामने भी यह बात कह देगा कि अक्का साहिब ने ईशान को अपने पास रखने के लालच में तुम्हें अपनी मां ईशा से अलग कर दिया था, जिसे सुन ईशान शॉक हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में लोगों का कहना है कि चिन्मय के कारण ही ईशान और ईशा के बीच का दूरियां खत्म होगी। अब देखना खास होगा कि आखिर शो में क्या-क्या खास होगा।