1 ही साल में 2 बार मां क्यों बनी TV की सीता, चौंकाने वाली है वजह
Hindi

1 ही साल में 2 बार मां क्यों बनी TV की सीता, चौंकाने वाली है वजह

एक्ट्रेस ने सालभर में दिया 2 बेटी को जन्म
Hindi

एक्ट्रेस ने सालभर में दिया 2 बेटी को जन्म

टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल करने वाली देबिना बनर्जी 38 साल की हो गई है। उन्होंने साल 2022 में 2 बेटियों को जन्म दिया। इस खबर से कई लोग चौंक गए थे।

Image credits: instagram
देबिना बनर्जी की पहली डिलीवरी अप्रैल में
Hindi

देबिना बनर्जी की पहली डिलीवरी अप्रैल में

देबिना बनर्जी की पहली डिलीवरी अप्रैल 2022 में हुई थी। फिर इसी साल नवंबर में उन्होंने एक प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया था।

Image credits: instagram
देबिना बनर्जी हुई थी जमकर ट्रोल
Hindi

देबिना बनर्जी हुई थी जमकर ट्रोल

इतने कम समय में दो प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के लिए देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी को ट्रोल किया गया था। हालांकि, इसके पीछे की वजह जानकर कई लोग हैरन थे।

Image credits: instagram
Hindi

देबिना बनर्जी ने क्यों उठाया ऐसा कदम

देबिना बनर्जी की बेटी का जन्म 3 अप्रैल को हुआ। फिर दूसरी बेटी 11 नवंबर को हुई। दरअसल, उनके पति गुरमीत चौधरी चाहते थे कि वह लगातार दो बच्चे पैदा करें।

Image credits: instagram
Hindi

गुरमीत चौधरी ने बताई थी वजह

गुरमीत चौधरी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं और मेरा बड़ा भाई भी बैक टू बैक पैदा हुए थे। वो मेरा भाई और सबसे अच्छा दोस्त भी है। मैं भी अपने बच्चों के लिए ऐसा चाहता था।

Image credits: instagram
Hindi

मुश्किलों से प्रेग्नेंट हुई थी देबिना बनर्जी

देबिना बनर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बेटी के लिए उन्होंने चार बार आईवीएफ ट्राय किया और काफी मुश्किलों के बाद कंसीव किया था।

Image credits: instagram
Hindi

वजन बढ़ने पर ट्रोल हुई थी देबिना बनर्जी

दोनों बेटियों के जन्म के बाद देबिना बनर्जी का वजन काफी बढ़ गया था। इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्होंने वेट लॉस कर लिया था।

Image credits: instagram

GHKKPM Spoiler: ईशान के सामने अक्का साहिब की सच्चाई खोलेगा यह शख्स

Spoiler: YRKKH में रूही ने दी अरमान को यह धमकी, ऐसे अभीरा को हुई जलन

Anupamaa Spoiler Alert: वनराज के साथ होगी अनुपमा की तगड़ी लड़ाई

RAMAYAN के राम अरुण गोविल की रियल लाइफ सीता, रह चुकी है हीरोइन