Hindi

मंदिर के बाहर जन्मी, बनी सबसे कमाऊ हीरोइन, एक थप्पड़ ने सब बर्बाद किया

Hindi

ललिता पवार की 108वीं बर्थ एनिवर्सरी

दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस ललिता पवार का जन्म 18 अप्रैल 1916 को नाशिक महाराष्ट्र में हुआ था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए उनसे जुड़ी रोचक बातें...

Image credits: Social Media
Hindi

मंदिर के बाहर पैदा हुई थीं ललिता पवार

कथिततौर पर ललिता की मां प्रेग्नेंस्नी के दौरान एक बार अंबा मां के मंदिर गई थीं। वहीं उन्हें लेबर पेन होने लगा। मंदिर के बाहर उनकी डिलीवरी हुई और बेटी का नाम अंबिका रख दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

सिल्क के बिजनेस करते थे ललिता के पिता

ललिता के पिता सिल्क का कारोबार करते थे और खूब पैसा कमाते थे। हालांकि, अमीर परिवार की होने के बावजूद ललिता पढ़ नहीं सकीं, क्योंकि उस वक्त लड़कियों को ज्यादा नहीं पढ़ाया जाता था।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्मों में कैसे आईं ललिता पवार

एक बार ललिता पिता और भाई के साथ पुणे में शूटिंग देखने गई थीं। डायरेक्टर नाना साहेब ने उन्हें देखा और बाल कलाकार के रूप में चुन लिया। ललिता के पिता इसके लिए मुश्किल से राजी हुए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

9 साल की उम्र में एक्ट्रेस बन गई थीं ललिता पवार

ललिता पवार उस वक्त 9 साल की थीं, जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। यह तब की बात है, जब ललिता ने 1928 में रिलीज फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' की शूटिंग शुरू की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है ललिता पवार की पहली फिल्म

ललिता पवार की पहली फिल्म 1927 में रिलीज हुई 'पतितोद्धार' मानी जाती है। 40 के दशक में वे कई साइलेंट फिल्मों में नज़र आईं। खास बात यह है कि कई फिल्मों में उनके नाम बदलकर रखे गए।

Image credits: Social Media
Hindi

वह फिल्म, जिससे वे अंबिका से ललिता बन गईं

बताया जाता है कि ललिता पवार को लगा कि अंबिका फिल्मों के लिए उपयुक्त नाम नहीं है। इसलिए 'दुनिया क्या है' फिल्म से उन्होंने अपना नाम ललिता रख लिया और आगे वे इसी नाम से मशहूर हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

700 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आईं ललिता पवार

ललिता पवार का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबे करियर के लिए दर्ज है। उन्होंने 7 दशक लंबे करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी सबसे कमाऊ हीरोइन बन गई थीं ललिता पवार

ललिता जब फिल्मों में आईं तो उन्हें 18 रुपए मिलते थे। लेकिन उनकी पोपुलैरिटी ऐसी चढ़ी कि वे एक दौर में सबसे कमाऊ हीरोइन बन गई थीं। जाहिरतौर पर इसमें उनकी मेहनत भी शामिल थी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक थप्पड़ ने ललिता पवार का सब छीन लिया

चंद्र राव की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भगवान दादा ने ललिता पवार को ऐसा थप्पड़ मारा कि वे बेहोश हो गईं। उनके कान से खून बहने लगा। उन्हें पैरालिसिस हुआ और उनकी दाहिनी आंख सिकुड़ गई।

Image credits: Social Media
Hindi

देखते ही देखते ललिता के हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकले

थप्पड़ के बाद ललिता बीमार पड़ीं तो उन्हें चंद्र राव ने अपनी फिल्म से निकाला। फिर कई अन्य प्रोजेक्ट्स से उन्हें धोना पड़ा। महज 25 साल की उम्र में वे कैरेक्टर रोल करने को मजबूर हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

कैरेक्टर रोल से भो ललिता पवार ने छोड़ी पहचान

ललिता पवार ने कैरेक्टर रोल से भी दर्शकों के जेहन में अमिट छाप छोड़ी। फिर चाहे फिल्मों में निभाया गया क्रूर सास का रोल हो या फिर 'रामायण' जैसे शो में मंथरा का किरदार।

Image credits: Social Media
Hindi

बहन की वजह से टूट गई थी ललिता पवार की शादी

ललिता पवार की शादी फिल्ममेकर गणपतराव से हुई थी। लेकिन बाद में गणपतराव का अफेयर ललिता की छोटी बहन से हो गया और उनका रिश्ता टूट गया। बाद में उन्हें मुंह का कैंसर हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

अंतिम वक्त में अकेली थीं ललिता पवार

बताया जाता है कि 24 फ़रवरी 1998 को पुणे स्थित बंगले में ललिता पवार का निधन हुआ, उसमें वे अकेली ही थीं। निधन के वक्त वे 81 साल की थीं। फैमिली को वे मृत मिली थीं।

Image Credits: Social Media