Anupamaa Maha Spoiler: श्रुति ने अनुपमा-अनुज को इस हालत में पकड़ा
TV Jun 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बापूजी ने लिया यह फैसला
अनुपमा में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी ने बापूजी को खूब खरी खोटी सुनाई है, जिसकी वजह से बापूजी सुसाइड करने के बारे में सोचते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुई इस शख्स की एंट्री
अब शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी को ऐसा करने से बा रोक लेती हैं और फिर दोनों घर छोड़ने का फैसला लेते हैं। वहीं शो में अधिक की एंट्री होती है, जहां वो सबको सुना रहा होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अधिक लगाएगा पाखी पर आरोप
इस दौरान पाखी, अधिक से पूछेगी कि वो यहां क्यों आया, तो जवाब में अधिक कहेगा कि वो यहां अपनी बेटी ईशानी को लेने आया है। अधिक, पाखी पर आरोप लगाता है कि उसके साथ ईशानी सेफ नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
अधिक ने पाखी को सुनाई खरी खोटी
ऐसे में पाखी कहेगी कि बापू जी की वजह से ईशानी की तबीयत खराब हुई, लेकिन तब भी अधिक पाखी को ही खरी खोटी सुनाते हुए कहता है कि अगर दवा तुमने दी होती, तो ऐसा कुछ होता ही नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
अधिक ने दी अनुपमा-अनुज को यह सलाह
इसके बाद अधिक शाह परिवार को खूब सुनाता है और इस बार वनराज भी कुछ नहीं बोल पाता। इसके बाद वह अनुज-अनुपमा से मिलता है और दोनों को एक होने की सलाह देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या करेगी अनुज से बहस
फिर अनुज, अनुपमा के साथ होता है। ऐसे में आध्या को ये पता चल जाएगा, तो वो फोन पर अनुज से बहस करने की कोशिश करेगी, तो अनुज भड़क जाएगा और उसे शांत कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति लेगी यह फैसला
श्रुति भारत आने का फैसला करेगी। वहीं हल्दी फंक्शन में अनुज-अनु एक-दूसरे को हल्दी लगाते हैं। वहीं श्रुति इसे देख लेगी और ड्रामा करेगी, आध्या पर गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
यह सुनकर आध्या चौंक जाएगी और अनुज भी श्रुति का नेगेटिव साइड देखकर चौंक जाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रुति अनु-अनुज को फिर से एक होने देगी।