GHKKPM 10 साल के लीप के बाद ऐसी दिखेगी सवी, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर
Hindi

GHKKPM 10 साल के लीप के बाद ऐसी दिखेगी सवी, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर

शो में आ रहा 10 साल का लीप
Hindi

शो में आ रहा 10 साल का लीप

गुम है किसी के प्यार में हर दिन ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। शो में जल्द ही 10 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में फैंस शो की नई स्टारकास्ट को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Image credits: Social Media
शो में सभी की होगी मौत
Hindi

शो में सभी की होगी मौत

खबरों के मुताबिक शो में सवी को छोड़कर बाकी सभी लोगों की मौत हो जाएगी। वहीं अब शो के मेकर्स ने इसका एक पोस्टर शेयर किया है।

Image credits: Social Media
मेकर्स ने जारी किया पोस्टर
Hindi

मेकर्स ने जारी किया पोस्टर

इस पोस्टर से मेकर्स ने चाइल्ड आर्टिस्ट अमायरा खुराना के साथ भाविका शर्मा-हितेश भारद्वाज का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से फैंस हुए एक्साइटेड

इस पोस्टर में एक तरफ भाविका खड़ी हैं, वहीं दूसरी तरफ हितेश नजर आ रहे हैं। शो के नए पोस्टर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस अंदाज में नजर आईं भाविका-हितेश

जहां भाविका सूट पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं हितेश ब्लू कलर और व्हाइट कोर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा अमायरा का रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में अमायरा खुराना हितेश की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

Image credits: Social Media

एक्टिंग के साथ-साथ इस काम से मोटी रकम कमाती हैं TV की यह 7 हसीनाएं

TRP Report: TMKOC ने बनाई टॉप 5 में जगह, GHKKPM का हुआ बुरा हाल

Bigg Boss OTT 3 में बड़ा पाव गर्ल की एंट्री,इस वजह से ट्रोल कर रहे लोग

GHKKPM में आएगा Maha Twist: ऐसे होगी सई-विराट की एंट्री