GHKKPM में आएगा Maha Twist: ऐसे होगी सई-विराट की एंट्री
TV Jun 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मुसीबत में फंसी सवी
'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी से शादी करने के लिए भंवर पाटिल ने सभी को बंधक बनाया हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
सई-विराट आएंगे शो में नजर
अब खबर आ रही है कि जल्द ही शो में सई-विराट की एक बार फिर से एंट्री होने वाली है। ऐसे में दावा है कि सई के रूप में आयशा सिंह-विराट के किरदार में नील भट्ट फिर से शो में नजर आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी सवी की सई-विराट से मुलाकात
दरअसल लीप से पहले सवी-ईशान की शादी होगी, लेकिन मंडप में कुछ दुर्घटना हो जाएगी। ऐसे में सवी बेहोश हो जाएगी और तब सपने में उसकी मुलाकात अपने मां पापा से होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस खबर से फैंस हुए खुश
इस सीन के लिए ही आयशा और नील शो में वापसी करेंगे। ऐसे में अब इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और दोनों को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगी नई स्टारकास्ट
बता दें कि शो में लीप आने वाला है। ऐसे में पहले भोसले परिवार का अंत हो जाएगा। वहीं सेट से कई कलाकारों की छुट्टी भी हो जाएगी। ऐसे में शो में पूरी नई कास्ट दिखाई देगी।