रामानंद सागर के शो 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल कर चुके सुनील रहरी ने डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर संदेह जताया है।
सुनील लहरी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में 'रामायण' में रणबीर कपूर के लुक को लेकर कहा, "यह बहुत अच्छा है। चूंकि वे बेहद स्मार्ट हैं, इसलिए वे इस रोल में परफेक्ट लगेंगे।"
बकौल लहरी, "लेकिन मैं नहीं जानता कि लोग उन्हें (रणबीर कपूर को) राम के रोल में स्वीकार करेंगे या नहीं। ऐसे किसी शख्स को लेना चाहिए, जिसकी कोई इमेज या बैगेज ना हो। यह बेहतर रहता।"
सुनील ने कहा, "रणबीर ग्रेट एक्टर हैं। उनके पास परिवार और अपने द्वारा किए काम की बड़ी विरासत है। वे रोल के साथ न्याय करेंगे। फिर भी आप लोगों का नज़रिया नहीं बदल सकते हैं।"
बकौल सुनील, "उन्हें ऐसे सामने आना होगा कि उनके पिछले सभी परफॉर्मेंस ख़त्म हो जाएं। खासकर एनिमल जैसी फिल्म के बाद लोगों को उन्हें भगवान राम के रूप में देख पाना बेहद मुश्किल होगा।"
सुनील कहते हैं,"वे अपनी पर्सनैलिटी को कुचल रहे हैं। अगर मुझे ऐसा कोई रोल ऑफर होता तो मैं नहीं करता। मैं अरुण का सम्मान करता हूं। वे मेरे बड़े भाई की तरह है।"
'रामायण' का बजट करीब 835 करोड़ रुपए है। फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान, यश रावण, अरुण गोविल दशरथ, लारा दत्ता कैकेयी के रोल में दिखेंगे।
टीवी शो 'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया 'रामायण' फिल्म का विरोध कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्ममेकर्स बार-बार 'रामायण' बनाकर इसे बर्बाद कर रहे हैं।