Hindi

Bigg Boss OTT 3 के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट, लिस्ट में 6 खूबसूरत लड़कियां

Hindi

अंजुम फकीह (Anjum Fakih)

'एक था राजा एक थी रानी' और 'कुंडली भाग्य' जैसे शोज में नज़र आईं एक्ट्रेस अंजुम फकीह 'बिग बॉस OTT' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनम खान (Sonam Khan)

सोनम बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 90 के दशक में गोविंदा, चंकी पांडे, ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स के साथ काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सना मकबूल (Sana Makbul)

सना मकबूल खान TV एक्ट्रेस हैं। उन्होंने विष जैसे टीवी शोज में काम किया है। वे तेलुगु फिल्मों में भी एक्टिव हैं। टीवी पर वे 'खतरों के खिलाड़ी 11' में बतौर कंटेस्टेंट दिख चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सना सुलतान (Sana Sultan)

बी. प्राक के 'रूहेदारियां' और शैरी मान के 'दिलवाले' जैसे म्यूजिक वीडियोज में नज़र आईं सना सुलतान Bigg Boss OTT 3 में कंटेस्टेंट बनने जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पौलोमी दास (Poulomi Das)

मॉडल और टीवी एक्ट्रेस पौलोमी दास 'बिग बॉस OTT 3' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी। उन्होंने टीवी पर 'सुहानी सी एक लड़की' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शोज में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

साईं केतन राव (Sai Ketan Rao)

'इमली' जैसे शो में नज़र आए साईं केतन राव 'बिग बॉस OTT 3' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगे। उन्होंने 'मेहंदी है रचने वाली' जैसे शोज में भी काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मैक्सटर्न उर्फ़ सागर ठाकुर (Maxten Aka Sagar Thakur)

सागर ठाकुर यूट्यूबर हैं, जिन्हें मैक्सटर्न के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें 'बिग बॉस OTT 2' के विनर एल्विश यादव के एक म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala)

डॉली चायवाला यूट्यूबर हैं और अपने चाय के स्टाल के लिए जाने जाते हैं। उनका असली नाम कोई नहीं जानता, लेकिन वे बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद ज्यादा लाइमलाइट में आए।

Image credits: Social Media
Hindi

वड़ा पाव गर्ल (Chandrika Gera Dixit Aka Vada Pav Girl)

यूट्यूबर और दिल्ली में वड़ा पाव का स्टाल लगाने वाली चंद्रिका गेरा दीक्षित को लोग वड़ा पाव गर्ल के नाम से ज्यादा जानते हैं। वे अनिल कपूर के शो में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी।

Image credits: Social Media

TV की बालिका वधू के साथ हुई घिनौनी हरकत, बोलीं- मेरे बॉडीगार्ड ने ही..

Sonali Raut के किलर लुक ने मचाया कोहराम, फैंस बोले - ये तो मैंगो है

650 CR में बनी Ramayana!सबसे मंहगा टीवी शो,चौंका देगा 1 एपिसोड का खर्च

GHKKPM Twist: मरने से पहले ईशान ऐसे करेगा सवि को अपने प्यार का इजहार