TV

GHKKPM Twist: मरने से पहले ईशान ऐसे करेगा सवि को अपने प्यार का इजहार

Image credits: Social Media

यह शख्स करेगा भोसले परिवार को किडनैप

'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि इंस्पेक्टर भांवर पाटिल, ईशान और रीवा की शादी के समय भोसले परिवार को किडनैप कर लेता है।

Image credits: Social Media

सवि को मिलेगी यह धमकी

अब शो में दिखाया जाएगा कि भंवर के साथ उसका पूरा गैंग होगा। वो सभी को बंदूक की नोक पर रखकर मारने की धमकी देगा। फिर वो सवि के सामने शर्त रखेगा।

Image credits: Social Media

परिवार को ऐसे बचाएगी सवि

भंवर कहेगा कि अगर सवि उससे शादी नहीं करेगी तो वो पूरे परिवार को मार डालेगा। ऐसे में सवि भोसले परिवार को बचाने के लिए भंवर पाटिल से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी।

Image credits: Social Media

ईशान को खरी खोटी सुनाएगी सवि

फिर वो अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा देगी। सवि को ऐसा करता देख ईशान उसे रोकने की कोशिश करेगा। ऐसे में सवि कहेगी कि आप होते कौन हो मुझे ये शादी करने से रोकने वाले।

Image credits: Social Media

ईशान ऐसे करेगा प्यार का इजहार

सवि की यह बातें सुनकर ईशान हैरान हो जाएगा। फिर ईशान अपने प्यार का इजहार करते हुए कहेगा कि वो मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद होता नहीं देख सकता हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं।

Image credits: Social Media

रीवा इस वजह होगी हैरान

ईशान की यह बातें सुनकर रीवा हैरान रह जाएगी। हालांकि, फिर भी सवि सबकी जान बचाने की वजह से अपना फैसला नहीं बदलेगी। दूसरी ओर भंवर, ईशान की बात सुनकर भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास

भंवर ईशान की बात सुनकर उसके सिर पर गन तान देगा। अब देखना खास होगा कि क्या ईशान वाकई भोसले परिवार को जान से मार देगा या नहीं।

Image credits: Social Media