Hindi

YRKKH के अरमान ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का घर, देखें पहली तस्वीरें

Hindi

रोहित ने मुंबई में खरीदा अपना घर

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान यानी रोहित पुरोहित ने हाल ही में मुंबई में अपना नया घर खरीदा है, जिसकी फोटोज उनकी पत्नी ने शेयर की हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित पुरोहित ने फैमिली के साथ की पूजा

इन फोटोज में रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज एथनिक आउटफिट में फैमिली के साथ गृह प्रवेश की पूजा कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित की पत्नी ने कही यह बात

शीना ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'बर्थडे, गृह प्रवेश, फैमिली टाइम और फादर्स डे, जब सब कुछ एक साथ हो। मुंबई में अपने पहले आशियाना को लेकर मैं बहुत खुश हूं।'

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित ने खरीदा करोड़ों का घर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने घर करोड़ों में खरीदा है। बता दें कि रोहित पुरोहित ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान के रोल में नजर आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस कर रहे रोहित को खूब पसंद

रोहित ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में शहजादा धामी को रिप्लेस किया है। इस रोल में रोहित को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन शोज में काम कर चुके हैं रोहित

रोहित की बात करें तो वो 'शौर्य और सुहानी', 'अदालत', 'ऐसे करो ना विदा', 'इश्क किल्स', 'उडारियां', 'गुनाह- एक प्रेम कथा', 'मर्यिम खान', 'थपकी प्यार की' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: अभीरा को मनाने के लिए यह चीजें करेगा अरमान

Anupama Written Update बापूजी की यह गलती इस शख्स को उतारेगी मौत के घाट

Lockup की इस कंटेस्टेंट की हुई Bigg Boss OTT 3 में एंट्री?

चंद महीनो में बंद हो रहे यह 7 TV शोज, लिस्ट में इस पॉपुलर शो का भी नाम