TV

TV की बालिका वधू के साथ हुई घिनौनी हरकत, बोलीं- मेरे बॉडीगार्ड ने ही..

Image credits: Social Media

टीवी की बालिका वधू का शॉकिंग खुलासा

टीवी की बालिका वधू यानी छोटी आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गौर ने एक बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो एक बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।

Image credits: Social Media

अविका गौर के साथ कहां हुई थी छेड़छाड़?

अविका ने हाउटरफ्लाई से कहा, "भारत में यह होता है। लेकिन मेरे साथ कजाकिस्तान में यह कई बार हुआ। आपके साथ हमेशा बॉडीगार्ड होते हैं, लेकिन कुछ लोग स्मार्ट बनना चाहते हैं।"

Image credits: Social Media

अविका को बॉडगार्ड ने ही गलत तरीके से छुआ था

अविका ने बताया कि एक बार एक प्रोग्राम में स्टेज पर उन्हें गलत तरीके से छुआ गया। उन्होंने मुड़कर देखा तो उनका बॉडीगार्ड ही था। वे यह देखकर हैरान रह गई थीं।

Image credits: Social Media

दूसरी बार छेड़ा तो अविका ने बॉडीगार्ड का हाथ पकड़ लिया

बकौल अविका,"मुझे याद है कि जब मेरे साथ दोबारा वही हरकत हुई तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया था।" अविका के मुताबिक़, उन्होंने घूरते हुए पूछा क्या हो रहा था तो वह माफ़ी मांगने लगा।"

Image credits: Social Media

अविका गौर ने बॉडीगार्ड को माफ़ कर दिया

अविका ने कहा, "क्या कर सकते हैं? उसे अंग्रेजी या हिंदी बोलनी नहीं आती थी। इसलिए मैंने उसे जाने दिया।" अविका के मुताबिक़, अब वे जानती हैं कि इस तरह की स्थिति से कैसे निपटना है।

Image credits: Social Media

2008 में 'बालिका वधू' से पॉपुलर हुईं अविका गौर

अविका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 2008 में 'बालिका वधू' की छोटी आनंदी के रूप में लोकप्रियता मिली। बाद में उन्हें 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज में भी देखा गया।

Image credits: Social Media