TV

650 CR में बनी Ramayana!सबसे मंहगा टीवी शो,चौंका देगा 1 एपिसोड का खर्च

Image credits: facebook

धार्मिक सीरियल मेें लोगों का इंटरेस्ट

भारत में पौराणिक सीरियल बहुत पसंद किए जाते हैं। रामायण पर बेस्ड ज्यादातर सीरियल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। 

Image credits: facebook

राम सिया के लव कुश भी हुआ हिट

रामायण भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल है। महाभारत को भी ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली थी। वहीं राम सिया के लव कुश भी खूब पसंद किया गया था। 

Image credits: facebook

राम सिया के लव कुश के लिए बनाए गए बेहद भव्य सेट

यूं तो रामायण पर देश में दर्जन भर से ज्यादा सीरियल, फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन भव्यता के लिहाज़ से राम सिया के लव कुश पहले स्थान पर है। इसके सेट 1000 स्किल्ड वर्कर ने तैयार किए थे 

Image credits: facebook

राम सिया के लव कुश के एक एपिसोड का खर्च

राम सिया के लव कुश के एक एपिसोड के खर्च की मेकिंग में  कथित तौर पर  4 करोड़ रुपए तक  खर्च हुए थे । 

Image credits: facebook

भारत का सबसे मंहगा टीवी शो

राम सिया के लव कुश के 141 एपिसोड बनाए गए थे । इसकी कुल लागत कथित तौर पर 650 करोड़ रुपए बताई गई थी ।

Image credits: facebook

राघव के किरदार में परफेक्ट दिखे हिमांशु सोनी

'राम सिया के लव कुश' में भगवान राम का किरदार हिमांशु सोनी और सीता का किरदार शिव्या पठानिया ने निभाया था।

Image credits: facebook

कृष चौहान ने लव और और हर्षित काबरा ने कुश की भूमिका अदा की थी ।

Image credits: facebook

'राम सिया के लव कुश' का प्रसारण अगस्त 2019 से फरवरी 2020 तक हुआ था ।

Image credits: facebook

'राम सिया के लव कुश' के कुल 141 एपिसोड प्रसारित किए गए थे ।

Image credits: facebook