भारत में पौराणिक सीरियल बहुत पसंद किए जाते हैं। रामायण पर बेस्ड ज्यादातर सीरियल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
रामायण भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल है। महाभारत को भी ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली थी। वहीं राम सिया के लव कुश भी खूब पसंद किया गया था।
यूं तो रामायण पर देश में दर्जन भर से ज्यादा सीरियल, फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन भव्यता के लिहाज़ से राम सिया के लव कुश पहले स्थान पर है। इसके सेट 1000 स्किल्ड वर्कर ने तैयार किए थे
राम सिया के लव कुश के एक एपिसोड के खर्च की मेकिंग में कथित तौर पर 4 करोड़ रुपए तक खर्च हुए थे ।
राम सिया के लव कुश के 141 एपिसोड बनाए गए थे । इसकी कुल लागत कथित तौर पर 650 करोड़ रुपए बताई गई थी ।
'राम सिया के लव कुश' में भगवान राम का किरदार हिमांशु सोनी और सीता का किरदार शिव्या पठानिया ने निभाया था।