Anupamaa MAHA Twist: शो में होगी 2 लोगों की एंट्री, मचेगा खूब हंगामा
TV Aug 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में होने वाली है नए किरदार की एंट्री
अनुपमा की कहानी में ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। अब शो में तीसरे लीप आने की तैयारी हो रही है। ऐसे में मेकर्स शो में एक नए किरदार की एंट्री करवाने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे बदलेगी शो की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में लीप की तैयारी है, जो पूरी कहानी बदल देगा। वहीं शो में रोहित पोद्दार का रोल निभाने वाले शिवम खजुरिया की एंट्री हो सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स आएगा शो में नजर
हालांकि, ये लीप अब शिवम की एंट्री से पहले आता है या फिर बाद में इसका खुलासा नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक मेकर्स शिवम को कोई खास कैरेक्टर देने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
काव्या की होगी री-एंट्री
वहीं शो में काव्या की री-एंट्री होने वाली है। शो में दिखाया जाएगा काव्या बड़ी मॉडल बन जाएगी और अमेरिका से इंडिया आ जाएगी और सबके होश उड़ा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स देगा वनराज को मुंहतोड़ जवाब
दावा है कि काव्या वापस आने के बाद वनराज शाह की अकल ठिकाने लगाएगी। काव्या पैसों में वनराज से भी ज्यादा अमीर हो जाएगी। ऐसे में वो वनराज को मुंहतोड़ जवाब देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में अब देखना खास होगा कि इन दो कैरेक्टर्स के आने से शो में क्या हंगामा होगा। वहीं अनुपमा और अनुज, आध्या का कैसे पता लगा पाएंगे।