Hindi

जानिए किन गलतियों की वजह से गिरती जा रही झनक की TRP

Hindi

यह चीज नहीं आ रही लोगों को पसंद

शो में आदित्य का दिल झनक पर आ गया है। लोगों को झनक की लाइफ में आदित्य की भूमिका पसंद नहीं आ रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक की यह चीज नहीं आ रही रास

वहीं झनक मुंबई में अपना करियर बनाने आई थी। हालांकि, अब उसने अपनी ट्रॉफी तक दान में देदी, जो लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में है कमजोर विलन

वहीं अरशी की मां शो में विलेन के रूप में नजर आ रही हैं। वो फैंस को एंटरटेन करने में असफल हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह किरदार नहीं है ज्यादा मजबूत

इसके अलावा झनक अब भी अनिरुद्ध से प्यार करती है। हालांकि, वो उसे पाने के लिए कुछ कर ही नहीं पा रही है। वहीं अनिरुद्ध का किरदार भी ज्यादा मजबूत नहीं दिखाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतनी थी झनक की टीआरपी

आपको बता दें झनक पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर था और उससे पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा झनक में खास?

हालांकि, अब देखना खास होगा कि यह शो आने वाले दिनों में अपनी जगह टॉप पर बना पाता है या नहीं।

Image credits: Social Media

दीपिका पादुकोण ही नहीं TV की यह हसीनाएं भी 2024 में बनेंगी मां

आध्या ऐसे लगाएगी Anupamaa-अनुज का पता, क्या साइको की कैद से आएगी बाहर

GHKKPM के 3 MAHA TWIST: इस वजह से सवी-रजत की टूटेगी शादी

Anupama-YRKKH MAHA Episode: अनु-अनुज का ऐसे होगा मिलन, आध्या आएगी वापस