जानिए किन गलतियों की वजह से गिरती जा रही झनक की TRP
TV Aug 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह चीज नहीं आ रही लोगों को पसंद
शो में आदित्य का दिल झनक पर आ गया है। लोगों को झनक की लाइफ में आदित्य की भूमिका पसंद नहीं आ रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक की यह चीज नहीं आ रही रास
वहीं झनक मुंबई में अपना करियर बनाने आई थी। हालांकि, अब उसने अपनी ट्रॉफी तक दान में देदी, जो लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में है कमजोर विलन
वहीं अरशी की मां शो में विलेन के रूप में नजर आ रही हैं। वो फैंस को एंटरटेन करने में असफल हो गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह किरदार नहीं है ज्यादा मजबूत
इसके अलावा झनक अब भी अनिरुद्ध से प्यार करती है। हालांकि, वो उसे पाने के लिए कुछ कर ही नहीं पा रही है। वहीं अनिरुद्ध का किरदार भी ज्यादा मजबूत नहीं दिखाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतनी थी झनक की टीआरपी
आपको बता दें झनक पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर था और उससे पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर था।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा झनक में खास?
हालांकि, अब देखना खास होगा कि यह शो आने वाले दिनों में अपनी जगह टॉप पर बना पाता है या नहीं।