आध्या ऐसे लगाएगी Anupamaa-अनुज का पता, क्या साइको की कैद से आएगी बाहर
TV Aug 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज-अनुपमा कर रहे इसकी तलाश
अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा अपनी बेटी आध्या की तलाश कर रहे है, लेकिन आध्या एक साइको की कैद में है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा बांधेगी इसको राखी
अब शो में दिखाया जाएगा कि आशा भवन और शाह हाउस में राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान अनुपमा, सागर को राखी बांधेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज आएंगे करीब
दूसरी तरफ अनुज अकेले बैठकर आध्या को याद करेगा। इस दौरान वहां पर अनुपमा भी पहुंच जाएगी। ऐसे में अनुज-अनुपमा करीब आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या को यह औरत करेगी कैद
दूसरी तरफ आध्या कान्हा जी को राखी बांधेगी और उनसे अपने मां-पापा को वापस मांगेगी। आपको बता दें आध्या को एक मेघा नाम की महिला ने कैद कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके बाद अनुज, मेघा के घर खाना देने जाएगा। फिर जब आध्या वो खाना खाएगी तो उसे अपनी मां अनुपमा के हाथ का स्वाद आएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि आध्या, अनु-अनुज से कैसे मिल पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में दिखाई जाएगी इसकी लव स्टोरी
वहीं शो में सागर-मीनू की लव स्टोरी को भी दिखाया जाएगा। दोनों एक कैफे में जाएंगे, यहां पर मीनू सागर से अपने प्यार का इजहार करेगी, लेकिन सागर ये बोलकर उसका प्रपोजल ठुकरा देगा।