GHKKPM के 3 MAHA TWIST: इस वजह से सवी-रजत की टूटेगी शादी
TV Aug 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रजत-सवी की होने वाली है शादी
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रजत और सवी की शादी होने वाली है। वहीं आशिका इसे तोड़ने की कोशिश कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से टूटेगी सवी की शादी
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी की शादी के दौरान ईशान की एंट्री होगी। ऐसे में ईशान, सवी से नफरत करने लगेगा। आशिका-ईशान की वजह से सवी-रजत की शादी टूट जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सई करेगी यह कोशिश
वहीं रजत की बेटी सई, सवी-रजत को एक करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर ईशान, सवी की शादी तोड़ने के लिए दावा करेगा कि वो अब भी सवी का पति है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशा होगी खुश
इस वजह से सवी काफी परेशान हो जाएगी और सई से भी दूर हो जाएगी। वहीं ईशान को जिंदा देखकर ईशा और शांतनु काफी खुश हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के आने के बाद यह होगा खास
ईशान के आने के बाद आने वाले दिनों में शो में भोसले परिवार को भी दिखाया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं खबरें आ रही हैं कि मेकर्स शो में लव ट्राइएंगल शुरू करेंगे और रजत की जगह सवी और ईशान की शादी होगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि सई का क्या होगा?