Hindi

Spoiler Alert: नौकरी जाने के बाद इस शख्स के घर जाएगी Anupamaa

Hindi

अनुज को आई अनुपमा की याद

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में आग लगने की वजह से अनुपमा के पास नौकरी है। वहीं अनुज को अनुपमा की याद सता रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

आद्या बनाएगी यह प्लान

अब शो में दिखाया जाएगा कि आद्या फैसला करेगी कि वो किसी भी तरह से अनुपमा को अनुज के करीब नहीं आने देगी। ऐसे में आद्या, श्रुति को अपनी कठपुतली बनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आद्या भरेगी श्रुति के मन में अनु के खिलाफ जहर

आद्या धीरे-धीरे श्रुति के मन में अनु के खिलाफ जहर भरेगी। श्रुति के मन में अनुज को खोने का डर बैठ जाएगा। वो अनुज से कहेगी कि अगर उसे पुराने जख्म भरने के लिए समय चाहिए तो ले सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज इस वजह से हो जाएगा शॉक

श्रुति की यह बात सुनकर अनुज हैरान हो जाएगा, लेकिन श्रुति कहेगी कि वो अनुज और उसकी पुरानी यादों को समझने की कोशिश कर रही है, लेकिन उससे हो नहीं पा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को अपने घर ले जाएगी किंजल

दूसरी तरफ रेस्टोरेंट में आग लगने की खबर सुनते ही किंजल, यशदीप के घर पहुंच जाएगी। पहले किंजल अनुपमा से बात करेगी, फिर उसके आगे अपने साथ घर चलने की जिद्द करने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को सताएगी यह चिंता

ऐसे में अनुपमा उसे समझाएगी कि वहां पर तोषू भी है और वो मेरी शक्ल तक नहीं देखना चाहता है, लेकिन किंजल जिद्द पर अड़ जाएगी और फिर अनुपमा, किंजल के घर चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब देखना खास होगा कि अनुपमा को अपने घर में देखकर तोषू किस तरह से रिएक्ट करेगा। वहीं अनुज और अनुपमा की मुलाकात कैसे होगी।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17 ही नहीं खराब TRP की वजह से यह 8 शोज भी होने वाले हैं बंद

Bigg Boss 17 Highlight: इस वजह से फूट-फूटकर रोती नजर आईं अंकिता लोखंडे

रामलला के दर्शन से खुश नहीं RAMAYAN के राम, कह डाली इतनी बड़ी बात

YRKKH के 3 Twist: इस वजह से अभीरा हुई बेहोश