Hindi

Anupamaa के 4 Twist: जानिए कैसे होगी अनु-अनुज की मुलाकात

Hindi

अनुपमा को मिला नया दोस्त

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, श्रुति के साथ है और अनुपमा को भी दीपू के रूप में दोस्त मिल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी किंजल की मदद

अब शो में दिखाया जाएगा कि किंजल की बेटी परी की तबीयत खराब होगी। ऐसे में नो अनुपमा को फोन करके घर बुलाएगी। फिर अनुपमा वहां जाएगी और दोनों को संभालेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

तोषू को देखकर अनुपमा होगी शॉक

वहीं तोषू नशे की हालत में घर आएगा। तोषू को ऐसे देखकर अनुपमा को गुस्सा आ जाएगा। ऐसे में तोषू उसकी बेइज्जती करेगा और फिर टैक्सी का किराया देखकर उसे घर से जाने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा को लगेगा झटका

तोषू के इस व्यवहार से अनुपमा का दिल टूट जाएगा। तोषू का ये बर्ताव अनुपमा के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। इसके बाद अनुपमा सब भूलकर किंजल को संभालने में लग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज की होगी दीपू से मुलाकात

अनुपमा और अनुज की मुलाकात से पहले अनुज और दीपू एक दूसरे से मिलेंगे। दोनों रेस्टोरेंट के बाहर एक-दूसरे से मिलेंगे। इस दौरान दोनों के बीच ढेर सारी बातें होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी अनुपमा-अनुज की मुलाकात

आने वाले दिनों में शो में दिखाया जाएगा कि अनुज-अनुपमा की मुलाकात रेस्टोरेंट के बाहर होगी, तब दोनों के साथ दीपू और श्रुति भी होंगे। ऐसे में सभी लोग हैरान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को होगी यह गलतफमी

ऐसे में श्रुति को पता चल जाएगा कि जोशी बेन ही अनुपमा है, तो वहीं अनुज को एक बड़ा कंफ्यूजन हो जाएगा। वो खुद से ही दीपू और अनुपमा को पति-पत्नी समझ लेगा।

Image credits: Social Media

रूपाली गांगुली नहीं साइड बिजनेस से यह TV सेलेब्स भी कमाते हैं करोड़ों

मास्टर माइंड का टैग मिलने के बाद भी Bigg Boss नहीं जीत पाए यह सेलेब्स

TRP चार्ट में टॉप5 से बाहर हुआ Bigg Boss, जानें कैसा रहा GHKKPM का हाल

Spoiler Alert: नौकरी जाने के बाद इस शख्स के घर जाएगी Anupamaa