Hindi

Anupamaa Maha Twist: अनुज के सामने ऐसे खुलेगी श्रुति की पोल

Hindi

अनुपमा के सामने आई श्रुति की सच्चाई

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि श्रुति की काली सच्चाई अनुपमा के सामने आ गई है। ऐसे में अनु, श्रुति को धमकी देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति करेगी यह नाटक

अब शो में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में सभी लोग ट्रुथ एंड डेयर गेम खेलेंगे। इस दौरान अनुपमा, श्रुति से सवाल पूछेगी। ऐसे में श्रुति नाटक करके अनुज को वहां से ले जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज की बाहों में गिरेगी अनुपमा

इसके बाद डिंपी की मामेरा की रस्म होगी। इस दौरान डोल नगाड़ों के साथ डिंपी के मामा यानी भावेश की एंट्री होगी। तब अनुज भी आएगा और अनुपमा उसकी बाहों में गिर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज मारेगा अनु को ताना

इस दौरान वनराज, अनुपमा को ताना मारेगा कि वो अनुज-श्रुति के बीच आ ही जाती है। फिर अनुपमा, अनुज से रेस्टोरेंट के बारे में बात करेगी, लेकिन श्रुति वहां आ जाएगी और डर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यशदीप को होगा यह शक

इसके बाद अनुपमा और यशदीप बात करेंगे और इस दौरान यशदीप को शक होगा कि अनुपमा कुछ छुपा रही है। वो ये भी बोलेगा कि उसने मिस स्मिथ को श्रुति के साथ देखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी हैरान

इस वजह से अनुपमा हैरान हो जाएगी। ये बातें अनुज सुन ही रहा होगा कि उसे वहां से आध्या ले जाएगी, लेकिन अनुज वापस दोनों की बात सुनने के लिए चला जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को पता चलेगी यह सच्चाई

इस दौरान अनुपमा, यशदीप को सब भूल जाने के लिए कहेगी, लेकिन यशदीप ऐसा नहीं करेगा। दोनों की बातें अनुज को पता चल जाएंगी कि श्रुति मिस स्मिथ के साथ मिली हुई है।

Image credits: Social Media

अनुज-अनु तक, जानिए किस एक्टर को मिलती है अनुपमा में सबसे ज्यादा फीस?

Bigg Boss OTT 3 से यह शख्स हुआ महज 5 दिनों में बाहर

Khatron Ke Khiladi 14 में इस कंटेस्टेंट ने जीता टिकट टू फिनाले

GHKKPM Maha Twist: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी सवी