GHKKPM Maha Twist: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी सवी
TV Jun 25 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशा कर रही यह प्लान
गुम है किसी के प्यार में 7 साल के लीप के बाद खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा, सवी की रजत से दूसरी शादी करने की प्लानिंग कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी लेगी यह फैसला
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशा को लगेगा कि सवी को रजत में दिलचस्पी है। दूसरी ओर, सवी सायशा से बहुत ज्यादा प्यार करने लगेगी और उससे एक स्ट्रांग बॉन्ड बना लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी नहीं बन पाएगी मां
इसके बाद रजत को अपनी बेटी से नफरत करते देखकर वो उसके पास्ट के बारे में जानने की प्लानिंग करेगी। इससे पहले, दिखाया गया था कि दुर्घटना के बाद सवी कभी भी बच्चे पैदा नहीं कर पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी लेना चाहती है बच्चा गोद
ईशान की मौत के बाद वो अकेली हो जाती है और ऐसे में वो एक बच्चा गोद लेने की प्लानिंग करेगी और इस बात को ईशा को नहीं बताएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स मारता है सवी को ताना
दूसरी तरफ ईशा, सवी की दूसरी शादी करवाना चाहती है, क्योंकि वो अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी करना चाहती है। इस दौरान हरिणी की सास उर्मिला सवि और ईशा को ताना मारती नजर आएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा करेगी सवी की दूसरी शादी
उर्मिला कहेगी कि सवी बांझ है और उसका अपना परिवार कभी नहीं हो सकता। यह सुनने के बाद ईशा अपना आपा खो देगी और कहेगी कि सवी, रजत नाम के एक लड़के को देख रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में सवी को ईशा की बात मानने के लिए मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि वह ईशा का अपमान नहीं करना चाहती है। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।