Hindi

Bigg Boss OTT 3: Armaan Malik के लिए Shivani Kumari ने क्यों बोला झूठ

Hindi

एंट्री करते हुए ट्रेंड में आए अरमान मलिक

फेमस यूट्यूबर Armaan Malik ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एंट्री की है ।

Image credits: Instagram
Hindi

शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटस्टेंट में शुमार हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिवानी - अरमान को लेकर बोला गया झूठ

बिग बॉस शो के मुताबिक शिवानी कुमार की पहली बार अरमान मलिक से मुलाकात हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंटरनेट यूजर्स का बड़ा दावा

नेटीजन्स ने दावा किया है कि अरमान औऱ शिवानी शो में आने से पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिवानीऔर अरमान पहले से हैं परिचित

एक यूजर ने ट्वीट किया गया, “शिवानी कुमारी अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों को शो के पहले से जानती हैं । वे दोस्त हैं पहले से कॉन्टेक्ट में थे।

Image credits: Instagram
Hindi

बिघ बॉस ओटीटी 3 की झूठ से शुरुआत

इंटरनेट यूजर्स ने दावा किया है कि अरमान और शिवानी शो में एक दूसरे को नहीं पहचानने का दिखावा करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़ा पाव गर्ल को लेकर भी कंट्रोवर्सी जारी

दूसरे यूजर ने शो को फेक बताते हुए कहा कि ये सब ड्रामेबाजी यहां चलती रहती है।

Image credits: Social Media

जानिए कौन है BB OTT 3 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट? एक नाम करेगा हैरान

BB OTT 3 Highlights: मिड वीक एविक्शन में यह शख्स हो सकता है शो से बाहर

YRKKH Maha Twist: अभीरा खाएगी यह कसम, अरमान का होगा बुरा हाल

Anupamaa Dhamakaa: सबके सामने अनु ऐसे खोलेगी श्रुति की पोल