Hindi

YRKKH Maha Twist: अभीरा खाएगी यह कसम, अरमान का होगा बुरा हाल

Hindi

अभीरा को पता चली सच्चाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को ये बात पता चल गई है कि अरमान-रूही एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान, अभीरा को बोलेगा झूठ

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान से रूही के बारे में पूछेगी, तो अरमान, रूही को अपनी दोस्त बताएगा। वो कहेगा कि वो उससे सच्चा प्यार नहीं करता और अभीरा ही उसका असली प्यार है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

अरमान की ये बात सुनकर अभीरा और ज्यादा भड़क जाएगी और कहेगी कि तुम सबसे ऐसा ही बोलते हो। ऐसे में अरमान, अभीरा को मनाता रह जाएगा, लेकिन अभीरा, अरमान को छोड़ने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान का होगा बुरा हाल

अभीरा बोलेगी कि वो अरमान की शक्ल नहीं देखना चाहती है। ये सुन कर अरमान टूट जाएगा और नीचे गिर जाएगा। इसके बाद अभीरा मंदिर में जा कर कसम खाएगी कि वो अरमान को कभी नहीं देखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा पोद्दार हाउस में बवाल

दूसरी तरफ अरमान पोद्दार हाउस जाकर खूब तोड़फोड़ करेगा। इस दौरान विद्या उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन कावेरी पोदार उसे रोक लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लगाएगा दादी सा पर आरोप

ऐसे में अरमान, दादी सा से कहेगा कि आपकी वजह से मैं और अभीरा अलग हो गए। फिर अरमान अपनी गलती मान कर ऊपर चला जाएगा। ऐसे में विद्या अपने बेटे को संभालेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा खाएगी यह कसम

वहीं दूसरी तरफ अभीरा यह सब सोचकर खूब रोएगी और फिर कसम खाएगी कि वो इस देश की सबसे बड़ी वकील बनकर दिखाएगी। अब देखना खास होगा कि शो में क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

Anupamaa Dhamakaa: सबके सामने अनु ऐसे खोलेगी श्रुति की पोल

TV एक्ट्रेस Debina Bonnerjeeको हुई गंभीर बीमारी,बताया-ऑपरेशन भी नाकाम!

जानिए क्या है बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?

छुटका सा पेंट, Monalisa ने चोली में गठान लगा दिए कातिलना पोज