Hindi

BB OTT 3 Highlights: मिड वीक एविक्शन में यह शख्स हो सकता है शो से बाहर

Hindi

बिग बॉस में हुआ नॉमिनेशन टॉस्क

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस समय खूब धमाल हो रहा है। हाल ही में शो में पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें सभी को दो-दो नाम देने थे। ऐसे में दो लोग नॉमिनेट हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग होने वाले थे नॉमिनेट

नॉमिनेशन के दौरान जिन सदस्यों को सबसे ज्यादा वोट मिले वो दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, साई केतन राव और विशाल पांडे के नाम शामिल रहे।

Image credits: Social Media
Hindi

सना सुल्तान ने मारी बाजी

हालांकि, नॉमिनेशन में उस वक्त ट्विस्ट आया जब आखिरी वक्त में पूरी बाजी सना सुल्तान के हाथ में पहुंच गई। दरअसल शो में सना सुल्तान जनता की एजेंट होती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होगा मिड वीक एविक्शन

सना सुल्तान ने एक नीरज गोयत, जो बॉक्सर हैं और दूसरी शिवानी कुमारी, जो एक व्लॉगर हैं को नॉमिनेट किया। अब खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से शिवानी को आया गुस्सा

हालांकि, यह बात सुनकर शिवानी गुस्से में आ गईं। ऐसे में अब सवाल यह है कि मिड वीक एविक्शन में शिवानी घर से बेघर होंगी या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है शो में खास

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में सना सुल्तान को घर में जनता की एजेंट बनाकर एंट्री दी गई है। इसके बाद सना ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए 6 से 4 लोगों को नॉमिनेशन से बचा लिया।

Image credits: Social Media

YRKKH Maha Twist: अभीरा खाएगी यह कसम, अरमान का होगा बुरा हाल

Anupamaa Dhamakaa: सबके सामने अनु ऐसे खोलेगी श्रुति की पोल

TV एक्ट्रेस Debina Bonnerjeeको हुई गंभीर बीमारी,बताया-ऑपरेशन भी नाकाम!

जानिए क्या है बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?