BB OTT 3 Highlights: मिड वीक एविक्शन में यह शख्स हो सकता है शो से बाहर
TV Jun 25 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस में हुआ नॉमिनेशन टॉस्क
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस समय खूब धमाल हो रहा है। हाल ही में शो में पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें सभी को दो-दो नाम देने थे। ऐसे में दो लोग नॉमिनेट हो गए।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग होने वाले थे नॉमिनेट
नॉमिनेशन के दौरान जिन सदस्यों को सबसे ज्यादा वोट मिले वो दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, साई केतन राव और विशाल पांडे के नाम शामिल रहे।
Image credits: Social Media
Hindi
सना सुल्तान ने मारी बाजी
हालांकि, नॉमिनेशन में उस वक्त ट्विस्ट आया जब आखिरी वक्त में पूरी बाजी सना सुल्तान के हाथ में पहुंच गई। दरअसल शो में सना सुल्तान जनता की एजेंट होती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगा मिड वीक एविक्शन
सना सुल्तान ने एक नीरज गोयत, जो बॉक्सर हैं और दूसरी शिवानी कुमारी, जो एक व्लॉगर हैं को नॉमिनेट किया। अब खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से शिवानी को आया गुस्सा
हालांकि, यह बात सुनकर शिवानी गुस्से में आ गईं। ऐसे में अब सवाल यह है कि मिड वीक एविक्शन में शिवानी घर से बेघर होंगी या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह है शो में खास
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में सना सुल्तान को घर में जनता की एजेंट बनाकर एंट्री दी गई है। इसके बाद सना ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए 6 से 4 लोगों को नॉमिनेशन से बचा लिया।