Hindi

जानिए कौन है BB OTT 3 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट? एक नाम करेगा हैरान

Hindi

16 कंटेस्टेंट्स ने लिया शो में हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में हिस्सा लिया है, जो हैं अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मलिक, टीवी एक्टर साई केतन राव, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, पौलमी दास।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में यह लोग आ रहे नजर

इसके साथ ही शो में सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, सना मकबूल, लव कटारिया, शिवानी कुमारी, सोनम खान, नीरज गोयत, मुनीषा खतवानी, विशाल पांडेय और रैपर नावेद शेख शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में कंटेस्टेंट्स मचा रहे खूब धमाल

बिग बॉस के घर में ये कंटेस्टेंट खूब धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शो में कौन सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा फीस वसूल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स वसूल रहा सबसे ज्यादा फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक चौरसिया इस बार शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं। कहा जा रहा है कि वो करोड़ों रुपए चार्ज कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों का भी है लिस्ट में नाम

दीपक चौरसिया के बाद इस लिस्ट में कृतिका मलिक, अरमान मलिक, विशाल पांडेय, नाएजी, रणवीर शौरी, लव कटारिया और सना मकबूल भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं दीपक चौरसिया?

दीपक चौरसिया पॉपुलर पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउसेस में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वो कई विवादों में भी फंस चुके हैं।

Image credits: Social Media

BB OTT 3 Highlights: मिड वीक एविक्शन में यह शख्स हो सकता है शो से बाहर

YRKKH Maha Twist: अभीरा खाएगी यह कसम, अरमान का होगा बुरा हाल

Anupamaa Dhamakaa: सबके सामने अनु ऐसे खोलेगी श्रुति की पोल

TV एक्ट्रेस Debina Bonnerjeeको हुई गंभीर बीमारी,बताया-ऑपरेशन भी नाकाम!